Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना बनीं 100 वनडे खेलने वाली 7वीं भारतीय, जानिए भारत की सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टॉप 10 महिला क्रिकेटर्स
Smriti Mandhana 100th ODI Match
Smriti Mandhana 100th ODI Match: त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यह मैच भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना के लिए खास है, क्योंकि आज वह अपना 100वां वनडे मैच खेल रही हैं।
स्मृति मंधाना का 100 वनडे
स्मृति मंधाना 100 वनडे मैच खेलने वाली सातवीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले 6 खिलाड़ियों ने इस आंकड़े को छुआ है। पूर्व कप्तान मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने 23 साल के करियर में कुल 232 वनडे खेले।
इसके बाद झूलन गोस्वामी का नंबर आता है, जिन्होंने 204 वनडे मैच खेले। बता दें दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 191 मैच खेले हैं।
भारत की टॉप 10 महिला क्रिकेटर्स
भारत की महिला क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मिताली राज हैं, जिन्होंने 232 वनडे मैच खेले। इसके बाद झूलन गोस्वामी का नंबर आता है, जिन्होंने 204 मैच खेले। हरमनप्रीत कौर ने 144 मैचों के साथ तीसरी पोजिशन पर जगह बनाई।
अंजुम चोपड़ा (127 मैच), अमिता शर्मा (116 मैच), और दीप्ति शर्मा (104 मैच) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। स्मृति मंधाना ने 100 मैच पूरे कर इस खास मुकाम को हासिल किया। इसके अलावा नीतू डेविड (97 मैच), नूशीन खडीर (78 मैच), और रुमेली धार (78 मैच) भी भारत की टॉप 10 महिला क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे खेले हैं ।
स्मृति मंधाना का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
स्मृति मंधाना ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 100 वनडे मैचों के अलावा 7 टेस्ट और 148 टी20 मैच भी खेले हैं। अपने 100वें वनडे मैच से पहले उन्होंने कुल 4288 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में, उन्होंने 7 मैचों में 629 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मंधाना का शानदार प्रदर्शन जारी है, उन्होंने 148 मैचों में 3761 रन बनाए हैं, जिसमें 30 अर्धशतक शामिल हैं।
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के पहले दो मैचों में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार शुरुआत की है। दो मैचों में दो जीत के साथ टीम इंडिया के 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में टॉप पर है।
श्रीलंका ने एक मैच जीता है और दूसरे स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका दोनों मैच हारकर तीसरे स्थान पर है। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। अंत में 11 मई को टॉप 2 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।