Smriti Mandhana: इंग्लैंड में स्मृति मंधाना को मिला करियर का खास तोहफा, पहली बार हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Update: 2025-07-01 17:13 GMT

Smriti Mandhana

Smriti Mandhana moves to No. 3 : शानदार फॉर्म में चल रहीं टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी20 क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया है। पहले टी20 मैच में शतक लगाकर धमाल मचाने के बाद अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी सफलता मिली है। मंधाना आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में पहली बार टॉप-3 में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। इस फॉर्मेट में उनके अब 771 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं वनडे में वह पहले ही नंबर-1 पोजिशन पर काबिज हैं।

टॉप-3 में पहुंचीं मंधाना

स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उनके अब 771 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के 794 अंक हैं। मंधाना और मूनी के बीच अब महज 23 अंकों का फासला रह गया है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज मौजूद हैं, जिनके 774 अंक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाकी मैचों में मंधाना के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी, और फैंस को उनसे एक बार फिर धमाकेदार पारियों की उम्मीद है।

रैंकिंग में बड़ा सुधार

सिर्फ स्मृति मंधाना ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया की अन्य महिला खिलाड़ियों ने भी आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपनी जगह मजबूत की है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पहले मैच में 20 रन बनाकर अब 13वें स्थान पर पहुंच चुकी हैं। वहीं हरलीन देओल ने 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर 86वें स्थान पर छलांग लगाई है।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा ने दो विकेट झटककर तीसरा स्थान बरकरार रखा है। उनके 735 रेटिंग पॉइंट हैं। इस सूची में रेणुका सिंह ठाकुर भी छठे नंबर पर हैं, जिनके खाते में 721 अंक हैं। इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लारेंस बेल भी इस मुकाबले में तीन विकेट लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।

टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला 1 जुलाई, मंगलवार को खेलेगी। पहले मैच में स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत भारत ने मुकाबला आसानी से जीत लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Tags:    

Similar News