Smriti Mandhana: महिला वनडे क्रिकेट की नई क्वीन बनीं स्मृति मंधाना, 5 साल बाद ODI रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान
Smriti Mandhana
Womens ODI Rankings : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मंधाना एक बार फिर दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 2019 के बाद पहली बार यह मुकाम हासिल किया है। भारतीय स्टार को इसका सीधा फायदा दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट के 19 रेटिंग अंक गंवाने का मिला, जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म के दम पर शीर्ष स्थान पर कब्जा किया था।
727 अंकों के साथ मंधाना
आईसीसी द्वारा मंगलवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना 727 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके बाद इंग्लैंड की कप्तान नताली साइवर-ब्रंट और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट हैं, जो 719 पॉइंट के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय टीम की अन्य दो प्रमुख बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 14वें और कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें स्थान पर हैं।
पांच साल बाद दोबारा टॉप पर लौटीं मंधाना
स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह विश्व क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। 2019 में पहली बार नंबर-1 बनने के बाद उन्हें दोबारा इस मुकाम पर पहुंचने के लिए पांच साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस दौरान वह लगातार टॉप-10 की लिस्ट में बनी रहीं। अब आखिरकार 2025 में उन्होंने फिर से नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। इस महीने के आखिर में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज में भी सभी की निगाहें मंधाना पर रहेंगी, जहां वह अपनी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगी।
टी-20 रैंकिंग में भी मंधाना का दबदबा
स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में भी अपना कमाल दिखाया। वह इस फॉर्मेट में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टॉप-10 में जगह बनाए रखी है। मंधाना इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा तीसरे स्थान पर हैं। कोई भी अन्य भारतीय महिला बल्लेबाज फिलहाल टी20 रैंकिंग के टॉप-10 में नहीं है।
वनडे बॉलिंग में दीप्ति का दबदबा
वनडे गेंदबाजों की आईसीसी टॉप-10 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा एकमात्र भारतीय हैं, जो चौथे नंबर पर बनी हुई हैं। इस सूची में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन पहले, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर दूसरे और मेगन शट तीसरे स्थान पर हैं। भारत की ओर से अगली सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रेणुका सिंह हैं, जो फिलहाल 24वें स्थान पर हैं।
टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वे दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रेणुका सिंह पांचवें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी दीप्ति दोनों फॉर्मेट में टॉप-5 में हैं। वे वनडे में चौथे और टी20 में तीसरे स्थान पर हैं। वनडे ऑलराउंडर्स में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर पहले स्थान पर हैं । टी20 में वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज पहले स्थान पर हैं।