SL VS IND: श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच में WPL स्टार्स का डेब्यू, 2 भारतीय महिला प्लेयरों को मिला मौका
Indian Women Cricket Team Tri Series: भारतीय महिला टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 से पहले श्रीलंका में ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसमें पहले मैच में उनका सामना श्रीलंकाई महिला टीम से हुआ। बारिश की वजह से यह मैच देर से शुरू हुआ और ओवर्स की संख्या घटाकर 39-39 कर दी गई। इस मैच में भारत के लिए काशवी गौतम और नल्लापुरेड्डी चरानी ने वनडे में डेब्यू किया।
चरानी और काशवी को मिला मौका
काशवी गौतम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए 9 मैचों में कुल 11 विकेट लिए और कई मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 43 रन भी बनाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें त्रिकोणीय सीरीज में मौका दिया है ताकि वह महिला विश्व कप 2025 से पहले अपनी काबिलियत साबित कर सकें।
चोट के कारण नहीं खेल रही तीन प्रमुख खिलाड़ी
एन चरनी ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने दो मैचों में कुल चार विकेट लिए थे। वहीं रेणुका सिंह, तीतास साधु और पूजा वस्त्रकार चोट के कारण त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पा रही हैं। इन प्रमुख खिलाड़ियों के न होने के कारण चरनी और काशवी गौतम को टीम में शामिल होने का मौका मिला है। अब वे अपनी क्षमता दिखाने के लिए तैयार हैं।
देखें भारतीय महिला टीम की Playing XI
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमाह रोड्रिग्स,काशवी गौतम, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, नल्लापुरेड्डी चरानी,हरमनप्रीत कौर (कप्तान)।