Singapore Open 2025: सिंगापुर ओपन में सिंधू की विजयी शुरुआत, मालविका को करना पड़ा हार का सामना
Singapore Open 2025
PV Sindhu eased into the second round of Singapore Open: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। पहले दौर में उन्होंने कनाडा की वेन यू झांग को महज 31 मिनट में 21-14, 21-9 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। हालांकि, अब सिंधु की असली परीक्षा शुरू होगी। अगले दौर में उनका सामना टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की 5वें नंबर की खिलाड़ी चीन की चेन यू फेई से होगा।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन
सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने शानदार जीत के साथ भारत की उम्मीद जगाई। वहीं अन्य भारतीय शटलरों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। महिला एकल में मालविका बंसोड़, अनमोल खरब, पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज अपने-अपने पहले दौर के मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मालविका और प्रियांशु ने मैच की अच्छी शुरुआत की। एक गेम की बढ़त हासिल की, लेकिन वे इसे बरकरार नहीं रख सके और उन्हें हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
बढ़त के बाद भी हार गए मालविका और प्रियांशु
भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह दिन मिलाजुला रहा। खासकर मालविका बंसोड़ और प्रियांशु रजावत के लिए, जिन्होंने शुरुआती बढ़त लेने के बावजूद मुकाबला गंवा दिया। महिला एकल में मालविका को थाईलैंड की आठवीं वरीय सुपानिदा कातेथोंग के खिलाफ 21-14, 18-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पुरुष एकल में प्रियांशु की शुरुआत शानदार रही, लेकिन वे जापान के सातवीं वरीय कोदाई नारोका के खिलाफ 21-14, 10-21, 14-21 से हार गए।
अन्य मुकाबले में युवा भारतीय खिलाड़ी अनमोल खरब को चीन की चेन यू फेई के खिलाफ सीधे गेम में 11-21, 22-24 से हार झेलनी पड़ी। दूसरे गेम में उन्होंने जबरदस्त संघर्ष दिखाया, लेकिन अनुभव की कमी उनकी हार का कारण बनी।
ध्रुव-क्रास्टो की जोड़ी भी नाकाम
सिंगापुर ओपन में भारतीय खिलाड़ियों के लिए निराशा का सिलसिला जारी रहा। पुरुष एकल में इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनलिस्ट किरण जॉर्ज को चीन के वेंग हॉन्ग यांग के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं आर संतोष रामराज को दक्षिण कोरिया के किम गा यून ने 14-21, 8-21 से हराकर पहले ही दौर से बाहर कर दिया।
मिश्रित युगल में भी नहीं मिली सफलता
मिश्रित युगल वर्ग में ध्रुव कपिल और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी चीन के चेंग जिंग और झांग ची के खिलाफ 18-21, 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसी तरह असिथ सूर्या और अमरुता पारमुतेश की जोड़ी भी जापान की युइची शिमोगामी और सायका होबारा के खिलाफ 11-21, 17-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।