Shreyas Iyer: 2023 के बाद से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे श्रेयस अय्यर, जानिए क्यों नहीं मिली एशिया कप में जगह...
Asia Cup 2025, Shreyas Iyer : एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस बार 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड और स्टैंडबाय लिस्ट दोनों में शामिल नहीं हैं। हालिया शानदार फॉर्म के बावजूद उनका बाहर रहना क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस निर्णय के पीछे की वजह का खुलासा किया।
श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन फिर भी नजरअंदाज
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया साथ ही बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अय्यर ने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर टीम को खिताब जिताने में योगदान दिया।
श्रेयस अय्यर ने सिर्फ आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 480 रन (औसत 68.6), सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 345 रन (औसत 49.3) और विजय हजारे ट्रॉफी में 325 रन बनाए। T20 फॉर्मेट में अय्यर ने कुल 1300 रन बनाए हैं, जिनका औसत 46.4 और स्ट्राइक रेट 169.5 रहा है। इन उपलब्धियों के बावजूद एशिया कप 2025 के लिए उनकी अनदेखी ने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अय्यर को छोड़ने पर आगरकर की सफाई
जब चयन समिति के प्रमुख अजित आगरकर से श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करने के कारण पूछे गए, तो उनका जवाब चौंकाने वाला रहा। आगरकर ने कहा, “श्रेयस अय्यर के संबंध में, वह किसकी जगह लेते? यह उनकी गलती नहीं है, न ही हमारी।” यह बयान उन फैंस के लिए निराशाजनक साबित हुआ जो अय्यर को टीम में देखना चाहते थे।
आगरकर के इस बयान से स्पष्ट है कि टीम में जगह की कमी थी, लेकिन इतना शानदार फॉर्म और कप्तानी अनुभव रखने वाले खिलाड़ी को बाहर रखना कई सवाल खड़े करता है। फैंस अब भी यह सोच रहे हैं कि क्या फॉर्म की बजाय जगह को प्राथमिकता देना सही निर्णय था।
2023 के बाद से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 51 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2023 में खेला था। तब से वह टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 2024 के टी20 विश्व कप में भी अय्यर को टीम में नहीं चुना गया था। अब उन्हें एशिया कप 2025 में भी अपनी जगह बनाने का मौका नहीं मिला है।
एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर की टीम से गैरमौजूदगी निश्चित रूप से टीम इंडिया को महसूस होगी, खासकर जब टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है, जहां उनका पिछला प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को निराश किया है। साथ ही यह भी संकेत देता है कि चयन प्रक्रिया में कुछ कमियां मौजूद हो सकती हैं।