Durand Cup: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी, 1888 में हुई थी डूरंड कप की शुरुआत
Fixtures and group For 2025 Durand Cup: डूरंड कप के 134वें सत्र का आगाज 23 जुलाई को कोलकाता के प्रतिष्ठित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में होगा। इस रोमांचक टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इमामी ईस्ट बंगाल एफसी और बेंगलुरु की साउथ यूनाइटेड एफसी के बीच ग्रुप ए के अंतर्गत खेला जाएगा। एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 43 मुकाबले होंगे, जिनका समापन 23 अगस्त को फाइनल मैच के साथ होगा।
क्वार्टर फाइनल तक कांटे की टक्कर
डूरंड कप 2025 के आयोजन में कुल छह ग्रुप होंगे, जिनमें प्रत्येक में चार-चार टीमें शामिल हैं। हर ग्रुप में कुल छह मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से छह समूह विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ उपविजेता क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगे। क्वार्टर फाइनल 16 और 17 अगस्त को होंगे। वहीं सेमीफाइनल 19 और 20 अगस्त को खेले जाएंगे। रोमांचक टूर्नामेंट का समापन 23 अगस्त को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। नॉकआउट चरण के मैचों के स्थानों की घोषणा जल्द की जाएगी।
कोलकाता समेत कई शहरों में मुकाबले
डूरंड कप के 134वें सत्र में ग्रुप ए और बी के मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे, जहां ईस्ट बंगाल के अलावा इंडियन एयर फोर्स और नामधारी एफसी भी एसयूएफसी के खिलाफ अपने मैच खेलेंगे। ग्रुप बी में मोहम्मदन एससी और डायमंड हार्बर के बीच किशोर भारती क्रीड़ांगन में मुकाबला होगा। वहीं मोहन बागान और मोहम्मदन के बीच 31 जुलाई को कोलकाता डर्बी का रोमांच देखने को मिलेगा।
ग्रुप सी की शुरुआत जमशेदपुर में होगी, जहां जमशेदपुर एफसी नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफटी से भिड़ेगा। इंडियन आर्मी और लद्दाख एफसी भी क्रमशः 29 जुलाई और 2 अगस्त को अपने मैच खेलेंगे। ग्रुप डी के मुकाबले कोकराझार में होंगे, जिसमें पंजाब एफसी, करबी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार, बोड़ोलैंड एफसी और इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस एफटी शामिल हैं।
ग्रुप ई की शुरुआत शिलांग में होगी, जहां शिलांग लाजोंग एफसी की मेजबानी फॉरेन सर्विसेस टीम से होगी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी भी 2 अगस्त को अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेगा। वहीं ग्रुप एफ की मेजबानी इंफाल करेगा, जहां स्थानीय डर्बी ट्राउ एफसी और नेरोका एफसी के बीच 30 जुलाई को शुरू होगी। यह टूर्नामेंट 12 अगस्त को कोकराझार में बोड़ोलैंड एफसी और आईटीबीपी एफटी के बीच ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले के साथ समाप्त होगा।
एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट
डूरंड कप की नींव 1888 में शिमला में ब्रिटिश सेना द्वारा रखी गई थी। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का नाम इसके संस्थापक सर हेनरी मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया है। यह टूर्नामेंट एशिया का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित फुटबॉल आयोजन माना जाता है, जिसमें देश के कई प्रमुख क्लब हिस्सा लेते हैं। जमशेदपुर इस आयोजन की मेज़बानी दूसरी बार कर रहा है।
विजेता टीम को मिलते हैं तीन खास ट्रॉफी
इस साल डूरंड कप का आयोजन 23 जुलाई से 23 अगस्त 2025 तक होगा। जमशेदपुर में ग्रुप सी के सभी मुकाबले जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे। यहां कुल 7 मैच होंगे, जिनमें एक क्वार्टर फाइनल भी शामिल है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को तीन ट्रॉफी प्रदान की जाती हैं (डूरंड कप, शिमला ट्रॉफी और प्रेसिडेंट कप)।