Rome Masters: बोपन्ना-पावेलासेक का रोम मास्टर्स में सफर खत्म, सैलिसबरी-स्कूपस्की से हार

Update: 2025-05-13 15:17 GMT

Rohan Bopanna and Adam Pavlasek bowed out : भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार एडम पावलासेक का रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में सफर समाप्त हो गया है। बोपन्ना और पावलासेक को ब्रिटेन की जोड़ी जोनाथन सैलिसबरी और नील स्कूपस्की के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यह प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला सिर्फ एक घंटे आठ मिनट में खत्म हुआ, जिसमें बोपन्ना और पावलासेक को 3-6, 3-6 से हार मिली।

भांबरी और गालोवे भी शुरुआती दौर में बाहर

रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का समापन हो गया। रोहन बोपन्ना की हार के बाद युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गालोवे को भी शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। दोनों की जोड़ी एटीपी 1000 स्तर के इस टूर्नामेंट में पहले ही मैच में शिकस्त खा गई थी। इसके साथ ही इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में भारत का कोई भी खिलाड़ी आगे बढ़ने में सफल नहीं हो पाया।

Tags:    

Similar News