VIDEO: ऋषभ पंत ने फिर दिखाया बेखौफ अंदाज, बेन स्टोक्स का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो

Update: 2025-06-21 12:19 GMT

Ben Stokes Reaction After Rishabh Pant Shot: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। खासकर उपकप्तान ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की। इस दौरान पंत और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बीच हल्की-फुल्की बातों के साथ कुछ मजेदार पल भी देखने को मिले। इनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बेन स्टोक्स ने ऋषभ पंत को दी थी चेतावनी

यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरते ही ऋषभ पंत क्रीज पर आए। सामने गेंदबाज इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स थे, जो पंत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि पंत ने पहली ही गेंदों पर निडरता दिखाई और स्टोक्स की गेंद पर शानदार चौका जड़ा। इसके बाद स्टोक्स पंत के पास आए और कुछ कहने लगे, लेकिन पंत ने बिना कोई प्रतिक्रिया दिए चुप रहना ही बेहतर समझा। पंत का वह दमदार शॉट देखकर खुद स्टोक्स भी हैरान रह गए।

लीड्स में पंत की तूफानी पारी

लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में पंत ने 146 गेंदों में शतक पूरा किया, वो भी छक्का लगाकर। यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा।

इस शानदार पारी के साथ ही पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 6 टेस्ट शतक दर्ज थे।

Tags:    

Similar News