IND vs ENG: 4 साल बाद इंग्लिश टीम में वापसी, एजबेस्टन में टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगा ये खतरनाक गेंदबाज़

Update: 2025-06-26 13:04 GMT

England Playing 11

Jofra Archer is 𝑩𝑨𝑪𝑲: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। एजबेस्टन टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम में तूफानी गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी हुई है, जो चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं। आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही खेला था। अब एक बार फिर वह उसी विरोधी के खिलाफ उतरने को तैयार हैं।

इंग्लिश पिचों पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में एजबेस्टन में वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारत पहले ही दबाव में है।

एजबेस्टन में बन सकते हैं भारत के लिए चुनौती



दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर के रूप में बड़ी मजबूती मिली है, जो करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था। अब पूरी तरह फिट होकर वे एक बार फिर इंग्लिश स्क्वॉड का हिस्सा बन गए हैं। घरेलू मैदान पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।

उन्होंने इंग्लैंड में अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। एजबेस्टन में उनकी वापसी भारत के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। ऐसे समय में जब टीम इंडिया पहले ही टेस्ट हार चुकी है और दबाव में है।

सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड ने जबरदस्त अंदाज में की है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत से मिले 371 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट ने 149 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अनुभवी जो रूट (Joe Root) ने भी अहम अर्धशतक लगाकर जीत में बड़ा योगदान दिया। 

Tags:    

Similar News