Pataudi Medal: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के जरिए जिंदा रहेगी पटौदी विरासत, इंग्लैंड बोर्ड ने दी हरी झंडी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान को पटौदी मेडल दिया जाएगा। यह नई परंपरा 19 जून को शुरू होगी, जब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का औपचारिक रूप से अनावरण किया जाएगा।

Update: 2025-06-17 16:45 GMT

Tendulkar-Anderson Trophy

Tendulkar Anderson Trophy Will Get Pataudi Medal : अब से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान को पटौदी मेडल दिया जाएगा। पटौदी परिवार की ऐतिहासिक भूमिका को सम्मान देने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह नई परंपरा 19 जून को शुरू होगी, जब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का औपचारिक रूप से अनावरण किया जाएगा। इस नए सम्मान की शुरुआत भारतीय और इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास से जुड़ी पटौदी परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।

मंसूर अली खान पटौदी भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान थे। उनके पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भी इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था। अब इस नई पहल के जरिए दोनों देशों के क्रिकेट में पटौदी परिवार की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया जाएगा।

सचिन तेंदुलकर और जय शाह की पहल से बचा पटौदी नाम

पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने के फैसले के बाद क्रिकेट जगत में इसका विरोध हुआ था। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस कदम की आलोचना की थी। खबरों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने खुद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से संपर्क कर आग्रह किया था कि पटौदी परिवार का नाम भारत-इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का अभिन्न अंग है और इसे बरकरार रखा जाना चाहिए। इस मामले में बीसीसीआई सचिव और आईसीसी चेयरमैन जय शाह की भूमिका भी अहम मानी जा रही है, जिनकी सक्रियता से ट्रॉफी से जुड़े सम्मान में पटौदी नाम बरकरार रखने का रास्ता साफ हुआ।

पटौदी पदक के जरिए होगा विरासत का सम्मान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला किया, तो सचिन तेंदुलकर ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया और ईसीबी से संपर्क किया। आग्रह किया गया कि भारत-इंग्लैंड क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में पटौदी नाम को बरकरार रखा जाए। इस बातचीत में बीसीसीआई सचिव और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी शामिल थे। इसके बाद ईसीबी ने खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए फैसला किया कि सीरीज जीतने वाले कप्तान को "पटौदी मेडल" से सम्मानित किया जाएगा, ताकि इस ऐतिहासिक विरासत को जीवित रखा जा सके।

इस दिन होगा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले 19 जून को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का औपचारिक अनावरण किया जाएगा। यह अनावरण लीड्स में सीरीज के पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले किया जाएगा। यह ट्रॉफी टेस्ट क्रिकेट में दो दिग्गज खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को सम्मानित करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि एंडरसन सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं। इफ़्तिख़ार अली ख़ान पटौदी और मंसूर अली ख़ान पटौदी, दोनों ने भारत की कप्तानी की और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला।

Tags:    

Similar News