Fancode: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका, इस कंपनी ने PSL के प्रसारण पर लगाई रोक...

Update: 2025-04-24 10:47 GMT

PSL 2025 Broadcast suspended in India by Fancode: पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के कायराना हमले में कई पर्यटकों की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा फैल गया है। इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इस बढ़ते गुस्से के बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई है। भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का प्रसारण करने वाली कंपनी ने तत्काल प्रभाव से इस पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके चलते अब भारत में PSL के मैच नहीं देखे जा सकेंगे।

FanCode ने हटाया लाइव स्ट्रीम और कंटेंट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बड़ा झटका लगा है। अब तक भारत में PSL की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे फैनकोड ने बड़ा फैसला लेते हुए टूर्नामेंट के प्रसारण से खुद को अलग कर लिया है। फैनकोड ने आगामी मैचों का शेड्यूल हटा दिया है साथ ही अपनी वेबसाइट और ऐप से पुराने मैचों के हाइलाइट्स भी हटा दिए हैं। इस बीच टीवी पर पीएसएल दिखाने वाले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे टूर्नामेंट का प्रसारण जारी रखेंगे या बंद कर देंगे।

पहलगाम में आतंकी हमले से देश में गुस्सा

मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम, पाकिस्तानी आतंकवादियों के खूनी खेल का शिकार बना। आतंकियों ने बेरहमी से कई पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोली मार दी, जिसमें अब तक 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।

 दिनदहाड़े गोलियों की बौछार से दहला पर्यटन स्थल

22 अप्रैल 2025 की दोपहर करीब 2:30 बजे जम्मू-कश्मीर की वादियों में शांति भंग हो गई, जब पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले को अंजाम देने वाले 7 आतंकियों में 5 पाकिस्तान से थे, जबकि 2 स्थानीय थे। ये आतंकी M4 कार्बाइन और AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने इस हमले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। इस भयावह हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक शामिल था। वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Tags:    

Similar News