NZ vs PAK: पाकिस्तान की शर्मनाक हार! न्यूजीलैंड ने 115 रनों से रौंदा, सीरीज पर जमाया कब्जा...
New Zealand Beat Pakistan in 4th T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और 115 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत में टिम सेफर्ट (44 रन) और फिन एलन (50 रन) ने तेजतर्रार पारियों से टीम को मजबूत आधार दिया। इसके बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 46 रनों की दमदार पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड की पारी को शानदार अंदाज में फिनिश किया।
बता दें पाकिस्तान के सामने 221 रनों का बड़ा लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 105 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय टीम के लिए महंगा साबित हुआ। न्यूजीलैंड के ओपनर्स टिम सेफर्ट और फिन एलन ने आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए महज 4 ओवरों में 59 रन जोड़ दिए। टिम सेफर्ट ने केवल 22 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं फिन एलन ने सिर्फ 20 गेंदों में 50 रन ठोकते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए।
New Zealand win the fourth T20I to lead the series 3-1.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ZrG9IAArxB
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2025
न्यूजीलैंड की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया। मार्क चैपमैन ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए, जबकि डेरिल मिशेल ने 23 गेंदों में 29 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में 46 रन ठोके। उनकी पारी में 2 शानदार छक्के और 5 चौके शामिल रहे। इस दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 221 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखरी
पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम की आधी पारी तो पॉवरप्ले के अंदर ही ढह गई। ओपनर मोहम्मद हरीस सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं उनके जोड़ीदार हस्सन नवाज भी केवल 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान सलमान अली आगा का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा और वह महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम में शादाब खान (1) और खुशदिल शाह (6) भी कुछ खास नहीं कर सके। टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी अब्दुल समद ने खेली, जिन्होंने 30 गेंदों में 44 रन बनाए, लेकिन उनका प्रयास टीम को हार से नहीं बचा सका।
जैकब डफी की घातक गेंदबाज़ी
न्यूजीलैंड की जीत में जैकब डफी की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। डफी ने हस्सन नवाज (1), कप्तान आगा सलमान (1), इरफान खान नियाजी (24) और हारिस रऊफ (6) को अपना शिकार बनाया। अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके।
जकारी फौल्कस ने भी जमकर मचाया कहर
जकारी फौल्कस ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 25 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी और विल ओराउर्के ने भी एक-एक विकेट झटककर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को पूरी तरह ढेर कर दिया।