Nitish Kumar Reddy News: धांधली के आरोपों में घिरे नितीश कुमार रेड्डी, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Update: 2025-07-27 09:41 GMT

Nitish Kumar Reddy News

Nitish Kumar Reddy News: टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इंग्लैंड दौरे से चोट के चलते बाहर होने के बाद अब उन पर 5 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया भुगतान का आरोप लगा है। बेंगलुरु की एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी 'स्क्वायर द वन' ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। एजेंसी की याचिका पर अब दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। अब वे कानूनी पचड़े में भी फंस गए हैं।

मैनेजमेंट एजेंसी से टकराव बना कानूनी जंग की वजह

रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कुमार रेड्डी और उनकी पूर्व टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी 'स्क्वायर द वन' के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान किसी मुद्दे पर विवाद हो गया था। इसके बाद टीम इंडिया के इस युवा ऑलराउंडर ने एक साथी खिलाड़ी की मदद से नई मैनेजमेंट एजेंसी से करार कर लिया। स्क्वायर द वन का दावा है कि नीतीश के साथ उसका तीन साल का वैध कॉन्ट्रैक्ट पहले से मौजूद था। इसी करार के उल्लंघन को लेकर एजेंसी ने कानूनी कार्रवाई शुरू की है, जिससे मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है।

एजेंसी ने लगाया करार उल्लंघन का आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु स्थित स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शिव धवन ने नीतीश कुमार रेड्डी पर समझौते का उल्लंघन करने और बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई सोमवार, 28 जुलाई को होने की उम्मीद है। आरोप है कि करार के दौरान रेड्डी लगातार मीडिया प्रमोशन और ब्रांड एक्टिविटी में सक्रिय रहे, लेकिन पिछले साल दिसंबर से वह इन गतिविधियों से दूरी बनाए हुए हैं, जिससे एजेंसी को आर्थिक नुकसान हुआ है।

नीतीश रेड्डी ने किया आरोपों से इनकार

टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के आरोपों के बीच नीतीश कुमार रेड्डी भी कानूनी लड़ाई के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने स्क्वायर द वन को किसी भी तरह का भुगतान करने से इनकार कर दिया है। रेड्डी का दावा है कि जिन एंडोर्समेंट डील्स की बात की जा रही है, वे उन्होंने खुद हासिल की थीं। इसमें एजेंसी की कोई भूमिका नहीं थी। इस पूरे मामले में अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

टीम इंडिया से बाहर हैं नीतीश रेड्डी

घुटने में चोट लगने की वजह से नीतीश रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने 45 रन बनाए, 3 विकेट लिए। चोट लगने के बाद वह भारत लौट चुके हैं। अब उन पर केस दर्ज होने से एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है।

Tags:    

Similar News