नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो: 5 दिन में दूसरी खिताबी जीत, 'गोल्डन स्पाइक मीट' के बने चैंपियन
नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो
𝗡𝗲𝗲𝗿𝗮𝗷 𝗖𝗵𝗼𝗽𝗿𝗮 𝗢𝗻 𝗚𝗼𝗹𝗱𝗲𝗻 𝗦𝗽𝗶𝗸𝗲 𝟮𝟬𝟮𝟱: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। ओलंपिक चैंपियन नीरज ने मंगलवार को गोल्डन स्पाइक मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। यह उनकी 5 दिन में दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में भी शीर्ष स्थान पर कब्जा किया था।
कॉन्टीनेंटल टूर में फिर मारी बाज़ी
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए मंगलवार रात चेक रिपब्लिक के ओस्त्रावा शहर में हुए गोल्डन स्पाइक मीट में पहला स्थान हासिल किया। नीरज ने 85.29 मीटर का भाला फेंककर गोल्ड जीत ली। दक्षिण अफ्रीका के डोव स्मित ने 84.12 मीटर के पर्सनल बेस्ट के साथ दूसरा और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 86.63 मीटर थ्रो के बावजूद तीसरा स्थान हासिल किया। यह मुकाबला वर्ल्ड एथलेटिक्स के कॉन्टीनेंटल टूर का हिस्सा था, जिसमें कुल 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नीरज इससे पहले 20 जून को पेरिस डायमंड लीग भी जीत चुके हैं।
तीसरे अटेम्प्ट में नीरज का स्वर्णिम थ्रो
गोल्डन स्पाइक मीट में नीरज चोपड़ा की शुरुआत भले ही फाउल थ्रो के साथ हुई हो, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए तीसरे प्रयास में शानदार 85.29 मीटर का थ्रो फेंका। दूसरे प्रयास में उन्होंने 83.45 मीटर की दूरी तय की थी। टॉप पर आने के बाद नीरज ने चौथे और पांचवें अटेम्प्ट में क्रमशः 82.17 और 81.01 मीटर थ्रो किया। अंतिम प्रयास में वे फाउल कर बैठे, लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर दिखाया था ।
5 जुलाई को अपने नाम के टूर्नामेंट में उतरेंगे नीरज
गोल्डन स्पाइक में जीत के बाद अब नीरज चोपड़ा 5 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाले 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' में हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट मूल रूप से 24 मई को होना था, लेकिन भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। यह पहली बार होगा जब कोई आयोजन नीरज के नाम पर हो रहा है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता खुद उसमें भाग लेंगे।