NC Classic: 5 जुलाई से शुरू होगा नीरज चोपड़ा क्लासिक, इंटरनेशनल जैवलिन में रचेगा इतिहास

Update: 2025-07-04 14:11 GMT

Neeraj Chopra Classic 2025

Neeraj Chopra Classic 2025: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा जल्द ही देश में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। वह पहली बार अपने नाम पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट शनिवार को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां नीरज खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में मैदान में उतरेंगे। 

जुलाई को बेंगलुरु में होगा आयोजन

भारत एथलेटिक्स में एक नया इतिहास रचने जा रहा है, क्योंकि नीरज चोपड़ा क्लासिक के रूप में पहली बार अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक स्पर्धा 5 जुलाई 2025 को बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के नाम पर होने वाला यह टूर्नामेंट भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित हो सकता है। पहले यह प्रतियोगिता 24 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इसकी तिथि बदल दी गई।

घर बैठे उठाएं नीरज चोपड़ा क्लासिक का लुत्फ

घर बैठे उठाएं नीरज चोपड़ा क्लासिक का लुत्फ अगर आप बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम नहीं जा सकते, तो भी नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 का रोमांच घर बैठे अनुभव कर सकते हैं। यह ऐतिहासिक इवेंट 5 जुलाई को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। वहीं टीवी दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए इसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

दिग्गज खिलाड़ियों की होगी भाला फेंक में टक्कर

दिग्गज खिलाड़ियों की होगी भाला फेंक में टक्कर नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में खुद ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मैदान में उतरेंगे। वहीं इस इवेंट को खास बनाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय सितारे भी भारत पहुंचेंगे। दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, रियो ओलंपिक 2016 के स्वर्ण पदक विजेता थॉमस रोहलर और 2015 के विश्व चैंपियन और रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जूलियस येगो जैसे दिग्गज इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही भारत के कई युवा और प्रतिभाशाली भाला फेंक खिलाड़ियों को भी इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

Tags:    

Similar News