Mumbai Cricket Association: इस खिलाड़ी ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए लिया यू-टर्न, गोवा ट्रांसफर रोकने को कहा...

Update: 2025-05-09 10:58 GMT

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने गोवा की रणजी टीम में खेलने के लिए एनओसी (No Objection Certificate) की मांग की थी। अब उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए NOC रद्द करने की अपील की है। 23 वर्षीय जायसवाल ने MCA को ईमेल भेजकर कहा है कि वह अब गोवा नहीं, बल्कि मुंबई की टीम के लिए ही रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते हैं। उनके इस फैसले से यह साफ हो गया है कि वह मुंबई के साथ ही अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

यशस्वी जायसवाल ने MCA से NOC रद्द करने की अपील की

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को भेजे गए ई-मेल में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि जो NOC मुझे दी गई है, उसे रद्द कर दिया जाए। मैंने गोवा शिफ्ट होने का प्लान बनाया था, लेकिन अब वह योजना स्थगित हो गई है। मैं इस सीज़न मुंबई की टीम से खेलने की अनुमति चाहता हूं।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि न तो उन्होंने बीसीसीआई को और न ही गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को एनओसी सौंपा है।

यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे के बीच विवाद

अप्रैल में यशस्वी जायसवाल के मुंबई रणजी टीम से अलग होने के फैसले के साथ कई विवादों की खबरें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी और अजिंक्य रहाणे के बीच संबंध ठीक नहीं थे। वहीं एक मैच के दौरान यशस्वी ने रहाणे के किट बैग पर लात मारी थी। मुंबई के कोच ने भी यशस्वी पर टिप्पणी की थी, उनका कहना था कि टीम में अचानक शामिल होने से टीम का बैलेंस बिगड़ गया था।

हालांकि, यशस्वी ने गोवा से खेलने का प्रस्ताव रखा था, जहां उन्हें कप्तानी भी मिल रही थी। लेकिन अब यशस्वी ने अपना फैसला बदलते हुए मुंबई के लिए खेलने का निर्णय लिया है। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इस मुद्दे पर क्या फैसला लेगी।

Tags:    

Similar News