Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Update: 2025-05-05 12:52 GMT

Mohammed Shami Death Threats: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी से एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। बता दें रकम न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मामला सामने आते ही अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

शमी के भाई ने दी पुलिस को जानकारी

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लगातार दो ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। पहला मेल 4 मई की शाम और दूसरा 5 मई की सुबह उन्हें भेजा गया। शमी ने इस मामले की जानकारी अमरोहा पुलिस को दी, जिसके बाद उनके भाई मोहम्मद हसीब ने पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस को लिखित में सूचना भी दी है। धमकी मिलने के बाद से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है।

कर्नाटक से भेजा गया धमकी भरा ई-मेल

मोहम्मद शमी द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव हो गई है। साथ ही, मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, यह धमकी कर्नाटक निवासी एक व्यक्ति 'प्रभाकर' के नाम से भेजे गए ई-मेल के जरिए दी गई है।

मेल में शमी से एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस अब ई-मेल की तकनीकी जांच और संदिग्ध की पहचान में जुटी है।

IPL 2025 में शमी का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अब तक 10 मुकाबलों में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि 7 में हार झेलनी पड़ी है। टीम के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद शमी अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News