Mitchell Starc: WTC फाइनल में टूटा मोहम्मद शमी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास

Update: 2025-06-12 13:27 GMT

Mitchell Starc Creates History in ICC Finals: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाजी से अपनी अहमियत साबित की। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के पहले ही दिन स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को झकझोर दिया। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम को शून्य पर आउट किया और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन को 16 रन पर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिलाई।

ICC फाइनल्स में मिचेल स्टार्क का नया रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में दो अहम विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। इन दो विकेटों के साथ वह आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब उनके नाम आईसीसी फाइनल्स में कुल 11 विकेट दर्ज हो चुके हैं। स्टार्क अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप, एक टी20 वर्ल्ड कप और दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम को कई बार सफलता दिलाई है।

ICC फाइनल्स में लगातार प्रभावी रहे मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने अब तक ICC के लगभग हर बड़े फॉर्मेट के फाइनल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 2015 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट लेकर सिर्फ 20 रन दिए थे और ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने अहम मौकों पर विकेट चटकाए और 55 रन देकर 3 विकेट झटके।

बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार्क का प्रदर्शन कमजोर रहा था, जहां उन्होंने 4 ओवर में 60 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं मिला था। इसके उलट 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ दोनों पारियों में दो-दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह पर डाल दिया था।

शमी को पछाड़ ICC फाइनल्स के टॉप विकेटटेकर बने स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने अब ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस सूची में भारतीय पेसर मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम फाइनल्स में कुल 10 विकेट हैं। शमी ने दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स, एक वनडे वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हिस्सा लिया है। WTC फाइनल्स में उनके नाम 8 विकेट हैं, जबकि बाकी दो फाइनल्स में उन्होंने एक-एक विकेट झटके। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News