Malaysia Masters: 6 साल बाद BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में श्रीकांत ने बनाई जगह, जापानी प्रतिद्वंद्वी को दी शिकस्त
Srikanth Kidambi
Srikanth Kidambi storms into the finals of BWF Malaysia Masters 2025: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए छह साल बाद किसी BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने जापान के युशी टनाका को सीधे गेमों में 21-18, 24-22 से हराकर पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया।
लंबे संघर्ष के बाद फिर चमके श्रीकांत
2019 इंडिया ओपन में उपविजेता रहे किदांबी श्रीकांत के लिए यह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में पहला फाइनल है। 32 वर्षीय यह भारतीय शटलर 2017 में चार खिताब जीतने के बाद लगातार खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्याओं से जूझते रहे। कभी विश्व नंबर एक रह चुके श्रीकांत की मौजूदा रैंकिंग अब 65वें स्थान पर है, लेकिन मलयेशिया मास्टर्स में उनके प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अभी हारे नहीं हैं।
Srikanth Kidambi storms into the finals of BWF Malaysia Masters 2025! 🏸🔥🫶
— Sportskeeda (@Sportskeeda) May 24, 2025
The Indian ace outclasses Japan’s Yushi Tanaka in straight games!
🇮🇳 21-18, 24-22 🇯🇵#MalaysiaMasters2025 #KidambiSrikanth #Badminton #SKIndianSports pic.twitter.com/FOaQ9x8L21
कठिन ड्रॉ के बावजूद श्रीकांत ने दिखाया दम
मलयेशिया मास्टर्स में किदांबी श्रीकांत का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन उन्होंने हर मुकाबले में शानदार जुझारूपन दिखाया। क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने फ्रांस के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी टोमा जूनियर पोपोव को तीन गेमों के कड़े मुकाबले में 24-22, 17-21, 22-20 से हराया। उससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने वियतनाम के नंबर 33 खिलाड़ी गुयेन को 23-21, 21-17 से मात दी। टूर्नामेंट की शुरुआत में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश के लिए श्रीकांत ने चीनी ताइपे के हुआंग यू काई को 9-21, 21-12, 21-6 से शिकस्त दी थी। 65वीं रैंकिंग पर काबिज श्रीकांत का यह प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास और अनुभव का प्रमाण है।