Karun Nair: 8 साल बाद भारतीय टीम में लौटा यह खिलाड़ी, विराट कोहली के बाहर होने पर मिला मौका
Karun Nair/करुण नायर
Karun Nair selected in India squad for the England tour: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल की अगुवाई में 18 सदस्यीय स्क्वॉड इंग्लैंड दौरे पर जाएगा, जिसमें कई युवा चेहरों को मौका मिला है। खास बात यह है कि इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल किया गया है, जिसने पिछले 8 साल से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर अब उसने वापसी की है।
करुण नायर की 8 साल बाद वापसी
भारतीय क्रिकेट के लिए अहम मोड़ पर करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। आठ साल के लंबे इंतजार के बाद इस अनुभवी बल्लेबाज को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह दी गई है। मार्च 2017 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेलने वाले नायर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा जीता। उनकी वापसी न सिर्फ उनके निजी करियर के लिए अहम है बल्कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है। विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम को एक अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत थी। करुण नायर इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी क्षमता रखते हैं।
तिहरे शतक ने दिलाई खास पहचान
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में नाबाद 303 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर क्रिकेट जगत में अपनी खास पहचान बनाई थी। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे।
हालांकि इस बड़ी उपलब्धि के बावजूद उनके करियर में उतार-चढ़ाव आते रहे। 2017 के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बावजूद नायर ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे। अब इंग्लैंड दौरे पर चयन के साथ उनके पास खुद को दोबारा साबित करने का सुनहरा मौका है।
घरेलू क्रिकेट में रन मशीन बने करुण नायर
पिछले कुछ वर्षों में करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। 2024-25 सीजन में उन्होंने विदर्भ की ओर से रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया। रणजी ट्रॉफी में नायर ने 9 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 863 रन बनाए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 5 शतक ठोकते हुए 779 रन अपने नाम किए। उनके इस निरंतर प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वह अभी भी बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया के लिए अब तक 6 टेस्ट और 2 वनडे खेल चुके नायर की निगाहें अब इंग्लैंड दौरे पर अपनी छाप छोड़ने पर होंगी।