Javelin News: जिस टूर्नामेंट को कोच ने 9 बार जीता, नीरज चोपड़ा पहली बार बनाएंगे निशाना

Update: 2025-06-23 17:38 GMT

Neeraj Chopra

Indian javelin thrower Neeraj Chopra: भारत को दो बार ओलंपिक पदक दिला चुके स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरने को तैयार हैं। मंगलवार को वह चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में होने वाली प्रतिष्ठित गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेंगे। चोट के कारण पिछले दो संस्करणों से बाहर रहे नीरज इस बार पूरे दमखम के साथ वापसी कर रहे हैं। यह वही टूर्नामेंट है, जिसे उनके कोच और विश्व रिकॉर्ड धारक जेन जेलेज्नी ने अपने करियर में 9 बार जीता था।

गोल्डन स्पाइक में नीरज की नजरें

27 वर्षीय नीरज चोपड़ा इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पेरिस डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया और दोहा डायमंड लीग में भी दूसरे स्थान पर रहते हुए 90 मीटर से लंबा थ्रो (90.23 मीटर) कर डाला, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास है।

अब उनका अगला लक्ष्य चेक गणराज्य में होने वाला गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट है। खास बात यह है कि नीरज के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के जूलियन वेबर इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स भी हालिया प्रदर्शन में कमजोर नजर आए हैं। ऐसे में नीरज को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

बोल्ट की यादों से प्रेरित नीरज

गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट से पहले नीरज चोपड़ा ने अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, "जब मैं बच्चा था, तो मैंने उसैन बोल्ट जैसे दिग्गज एथलीटों को यहां प्रतिस्पर्धा करते हुए कई तस्वीरों और वीडियो में देखा था। यह टूर्नामेंट हमेशा मेरे लिए खास रहा है। मैं पिछले साल यहां आया जरूर था, लेकिन चोट के कारण मैदान में नहीं उतर पाया।"

नीरज ने आगे कहा कि वह इस बार खुद को अच्छा महसूस कर रहे हैं और पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह 90 मीटर थ्रो का लक्ष्य जरूर रखते हैं, लेकिन इसके लिए खुद पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते।

Tags:    

Similar News