ISSF World Cup: 23 वर्षीय सिफत का सटीक निशाना, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को दिलाया कांस्य पदक

Update: 2025-06-12 15:19 GMT

Indian shooter Sift Kaur Samra wins bronze medal: भारत की स्टार निशानेबाज सिफत कौर सामरा ने एक बार फिर अपने सटीक निशाने का लोहा मनवाया। गुरुवार को उन्होंने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक 23 वर्षीय सिफत ने फाइनल में 453.1 अंक जुटाए।

क्वालीफिकेशन में दमदार प्रदर्शन

क्वालीफिकेशन राउंड में सिफत कौर सामरा ने नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग के तीनों चरणों में कुल 592 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं स्विट्जरलैंड की एमिली जैगी 590 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहीं, लेकिन फाइनल में प्रवेश कर गईं क्योंकि शीर्ष आठ में से दो निशानेबाज केवल रैंकिंग प्वाइंट्स (RPO) के लिए खेल रही थीं। सिफत ने इससे पहले इस साल की शुरुआत में ब्यूनस आयर्स विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक की निराशा को पीछे छोड़ते हुए सत्र का आगाज़ किया था।

भारतीयों का मिला-जुला प्रदर्शन

फ्रांस की अगाथे सेसिल कैमिली गिरार्ड ने क्वालिफिकेशन राउंड में 592 अंक हासिल किए और 10 अंक के अंदरूनी हिस्से (एक्स) में ज्यादा सटीक निशानों के चलते शीर्ष स्थान पर रहीं। स्विट्जरलैंड की ऑड्रे गोगनियाट ने तीसरा स्थान हासिल किया। भारतीय शूटरों में आशी चौकसे ने 589 अंक के साथ 11वां, अंजुम मौदगिल ने 586 अंक के साथ 27वां स्थान पाया। वहीं श्रीयंका सदांगी 582 अंकों के साथ 53वें और निश्चल 60वें स्थान पर रहीं।

Tags:    

Similar News