IPL टिकट घोटाला: सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ा मामला, HCA अध्यक्ष समेत 4 गिरफ्तार
IPL टिकट घोटाला
IPL controversy: तेलंगाना सीआईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव समेत चार अन्य को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें HCA पर वित्तीय अनियमितता और कुप्रबंधन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।
सनराइजर्स की शिकायत पर एक्शन
तेलंगाना सीआईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव समेत चार अन्य को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें HCA पर वित्तीय अनियमितता और कुप्रबंधन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।
एचसीए पर सनराइजर्स के गंभीर आरोप
आईपीएल 2025 सीजन के दौरान हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है। फ्रेंचाइज़ी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को भेजे एक पत्र में आरोप लगाया कि HCA ने उन पर दबाव बनाकर अधिक मुफ्त टिकट्स की मांग की, और कथित तौर पर उन्हें धमकाया भी गया। इस आरोप ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।
सीएम के आदेश पर CID की बड़ी कार्रवाई
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद की शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने क्रिकेट प्रशासनिक निकायों से अपील की थी कि इस मामले को प्राथमिकता से देखा जाए और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) की कथित "ब्लैकमेलिंग रणनीतियों" पर लगाम लगाई जाए। सीआईडी की हालिया कार्रवाई को उसी जांच का हिस्सा माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि टिकट वितरण में हेराफेरी और प्रबंधन में अनियमितताओं के सभी पहलुओं का पर्दाफाश किया जा सके।