Boxing World Cup 2025: बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन, 30 जून से कज़ाकिस्तान में शुरू होगा मुकाबला

Update: 2025-06-28 14:13 GMT

Boxing World Cup 2025

Boxing World Cup 2025: बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी में जुटी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 30 जून से 7 जुलाई तक कजाकिस्तान में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुरुष और महिला वर्ग के कुल 10-10 भारवर्गों में टीम इंडिया को उतारने की तैयारी की है। बता दें चयनित 20 खिलाड़ियों में से 16 मुक्केबाज़ हरियाणा से हैं।

हरियाणा से हैं 9 मुक्केबाज़

भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम में हरियाणा की मुक्केबाज़ों का दबदबा साफ नजर आता है। चयनित 10 महिला खिलाड़ियों में से 9 हरियाणा से हैं। इनमें भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया, पूजा रानी बोहरा, नुपुर श्योराण और साक्षी ढांडा शामिल हैं। वहीं रोहतक से मुस्कान बैनीवाल, मीनाक्षी हुड्डा, अनामिका हुड्डा का चयन हुआ है। चरखी दादरी जिले से नीरज फौगाट और संजू को भी टीम में जगह मिली है। इन नौ खिलाड़ियों के साथ मणिपुर की सनमाचा चानू इकलौती नॉन-हरियाणा बॉक्सर हैं, जिन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई है।

पुरुष टीम में भी हरियाणा के मुक्केबाज़ों की धाक

भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। टीम में चुने गए मुक्केबाज़ों में से 7 हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। इनमें भिवानी के जूनियर हवलदार सचिन सिवाच, झज्जर के हितेश गुलिया, चरखी दादरी के हवलदार लक्ष्य चाहर, मिताथल के हवलदार जुगनू अहलावत, हिसार के हवलदार नरेंद्र बेरवाल और विशाल वालिया के साथ मनीष राठौर शामिल हैं। इनके अलावा टीम में जादूमणि, अभिनाश जामवाल और निखिल दूबे जैसे प्रतिभाशाली बॉक्सर भी शामिल किए गए हैं।

ब्राज़ील में भारत का था दमदार प्रदर्शन

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले चरण का आयोजन ब्राज़ील में हुआ था, जहां भारतीय मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 पदक अपने नाम किए। हरियाणा के हितेश गुलिया ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अभिनाश जामवाल को 65 किलोग्राम में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं जादूमणि सिंह (50 किग्रा), सचिन (60 किग्रा),मनीष राठौर (55 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में कुल 6 मेडल डाल दिए।

Tags:    

Similar News