India vs Pakistan: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर दिया जवाब, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दी कड़ी चेतावनी
Gautam Gambhir, India vs Pakistan: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान से सभी रिश्ते तोड़ लेने चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए गंभीर ने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान से किसी भी तरह के संबंधों के खिलाफ हैं। टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपने यहां से प्रायोजित आतंकवाद को नहीं रोकता, तब तक भारत को पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। गौतम गंभीर ने कहा कि एशिया कप और आईसीसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के साथ खेलना गलत है।
गौतम गंभीर की पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी चेतावनी
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल की नीति पर जोर देते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को रोकने में सफल नहीं होता, तब तक भारत को उससे कोई भी बाइलेट्रल सीरीज या आईसीसी टूर्नामेंट में मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय सरकार का होना चाहिए, लेकिन भारतीय परिवारों की सुरक्षा सबसे पहले है।
गौतम गंभीर ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर दी अपनी राय
गौतम गंभीर ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित मुकाबले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय नहीं है बल्कि यह पूरी तरह से सरकार के हाथ में है। उन्होंने कहा कि वह सरकार के फैसले का सम्मान करेंगे। इस पर कोई सवाल नहीं उठाएंगे।
गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर अपनी चिंता जताई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारत पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलेगा। गौतम गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि जब तक पाकिस्तान अपने मुल्क से आतंकवाद को रोकने की कार्रवाई नहीं करता, तब तक भारत को पाकिस्तान से मुकाबला नहीं करना चाहिए।