India vs New Zealand Schedule: इंडिया-न्यूजीलैंड सीरीज का ऐलान, जानें कब और कहां होगी भिड़ंत

Update: 2025-06-15 10:11 GMT

India vs New Zealand Schedule

India vs New Zealand Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस दौरे में कीवी टीम भारत में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड का यह दौरा 11 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। खास बात यह है कि यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले खेली जाएगी। ऐसे में वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम साबित हो सकते हैं।

2026 की पहली चुनौती

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज 2026 में टीम इंडिया की पहली अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीरीज होगी। इससे पहले 2025 का दूसरा भाग भारतीय टीम के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। जून से दिसंबर 2025 के बीच भारत को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ घरेलू और विदेशी मैदानों पर सीरीज खेलनी है। ऐसे में नए साल की शुरुआत न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम से सीधी भिड़ंत से होगी, जो खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म को परखने का भी बड़ा मौका होगा।

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2026 का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को बड़ौदा से होगी।
  • दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट के मैदान पर आयोजित होगा।
  • तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2026 का पूरा कार्यक्रम:

  • 21 जनवरी को नागपुर में पहला मुकाबला खेला जाएगा।
  • 23 जनवरी को रायपुर दूसरा टी20 होस्ट करेगा।
  • तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में होगा।
  • 28 जनवरी को चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम (विजाग) में खेला जाएगा।
  • टी20 सीरीज का अंतिम और पांचवां मैच 31 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।

WTC 2025-27 में इंग्लैंड से होगा भारत का पहला टेस्ट मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का चक्र समाप्त हो चुका है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। अब नए सत्र यानी WTC 2025-27 में भारत की शुरुआत एक बड़ी चुनौती के साथ होने जा रही है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, जो 20 जून से शुरू हो रहा है।

इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी होगी। दिसंबर 2025 तक भारतीय टीम इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। वहीं वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भारत का दौरा करेंगी।

Tags:    

Similar News