India Vs Bangladesh: सुरक्षा कारणों से टला भारत का बांग्लादेश दौरा! BCB ने रोकी मीडिया राइट्स की बिक्री

Update: 2025-07-04 12:41 GMT

India Vs Bangladesh

India Vs Bangladesh Series Crisis 2025 Update: भारत और बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज अब तय समय पर नहीं खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच हालिया तनाव और सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते दौरा टलने की आशंका गहराती जा रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज की तैयारियां फिलहाल रोक दी हैं।

मीडिया राइट्स की बिक्री भी रोकी गई

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत सीरीज को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए इसके मीडिया राइट्स की बिक्री भी टाल दी है। पहले 7 जुलाई को टेक्निकल बोली और 10 जुलाई को फाइनेंशियल बोली आयोजित होनी थी, लेकिन अब बोर्ड ने इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। BCB ने फैसला लिया है कि वह पहले 17 से 25 जुलाई के बीच होने वाली पाकिस्तान सीरीज के लिए मीडिया राइट्स बेचेगा। इसके बाद ही भारत सहित बाकी मैचों को लेकर कोई अंतिम निर्णय लेगा।

BCCI को सरकार की मंजूरी का इंतजार

करीब एक हफ्ते पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) फिलहाल दौरे को लेकर अपनी सरकार की अनुमति का इंतजार कर रहा है। इस बयान से साफ हो गया था कि भारत का दौरा पूरी तरह से तय नहीं है। इसके पीछे राजनीतिक और सुरक्षा कारण अहम भूमिका निभा रहे हैं।

बांग्लादेश दौरे से किया किनारा

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगस्त में प्रस्तावित दौरे के लिए इंकार कर दिया है। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई नई तारीख तय नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते तक इस मामले में आधिकारिक बयान सामने आ सकता है। वहीं सीरीज को आगे किसी और समय पर आयोजित करने की संभावना बनी हुई है।

सरकार की सलाह के बाद BCCI का कदम

भारत सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई को बांग्लादेश दौरे से बचने की सिफारिश की थी, जिसके बाद बोर्ड ने यह अहम फैसला लिया। यह सलाह केवल द्विपक्षीय सीरीज के संदर्भ में थी, क्योंकि बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंसा और अस्थिरता की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। ऐसे माहौल में टीम इंडिया को वहां भेजना सुरक्षा की दृष्टि से जोखिम भरा माना गया।

वहीं दूसरी ओर 3 जून को भारत सरकार ने पाकिस्तान की हॉकी टीम को एशिया कप के लिए भारत आने की अनुमति दे दी है। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होना है। ऐसे में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की संभावना अब पहले से अधिक मजबूत हो गई है।

Tags:    

Similar News