India Cricket Schedule 2025: अब इन मैदानों पर होगी टीम इंडिया की सीरीज, BCCI ने किए बदलाव, जानिए नया शेड्यूल
India Cricket Schedule 2025
Indian Cricket Team Schedule 2025: भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है। वहीं दूसरी ओर BCCI ने घरेलू क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के कुछ मैचों के वेन्यू में बदलाव किया है। सोमवार को बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए अपडेटेड शेड्यूल जारी किया।
भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज के साथ होगी। पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं दूसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव किया गया है, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने हाल ही में दी है।
कोलकाता से दिल्ली शिफ्ट हुआ दूसरा टेस्ट मैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 से 14 अक्टूबर तक खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना तय था, लेकिन बीसीसीआई ने इसमें बदलाव करते हुए अब इसे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला लिया है। बता दें मुकाबले की तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट का वेन्यू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू हो रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच अब दिल्ली की जगह कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह टेस्ट मैच दिल्ली में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने इसमें बदलाव करते हुए नया वेन्यू तय कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे और 5 टी20 मैच भी खेलेगी।
महिला टीम की वनडे सीरीज का वेन्यू भी बदला
बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिच और आउटफील्ड के नवीनीकरण कार्य के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज को चेन्नई से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। अब सीरीज के पहले दो वनडे न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में और अंतिम वनडे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका A और भारत A सीरीज में भी बदलाव
साउथ अफ्रीका की पुरुष A टीम 30 अक्टूबर से भारत A के साथ 2 बहु-दिवसीय और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी। दोनों बहु-दिवसीय मैच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ही खेले जाएंगे। वहीं तीनों एकदिवसीय मैचों का वेन्यू बदला गया है। पहले ये मुकाबले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने थे, लेकिन अब इन्हें राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।