India A vs England Lions: इस भारतीय बल्लेबाज ने गेंदबाजों की लगाई क्लास, इंग्लैंड में शतक लगाकर 7 साल बाद की वापसी
Karun Nair Century
Karun Nair Century India a vs England Lions: हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, जिससे टीम इंडिया के नंबर-4 बल्लेबाजी का स्थान खाली हो गया है। इस खाली जगह को भरना अब बड़ी चुनौती बन गया है। टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले करुण नायर ने एक दमदार शतकीय पारी खेलकर इस भूमिका के लिए मजबूत दावेदार होने का संदेश दे दिया है।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ करुण नायर की शतकीय पारी
30 मई से शुरू हुए इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के फर्स्ट-क्लास मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे, लेकिन करुण नायर ने 155 गेंदों पर शतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस पारी के साथ करुण नायर ने साफ कर दिया है कि वह टीम इंडिया के नंबर-4 पद के लिए काबिल दावेदार हैं।
दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में कहा कि करुण नायर टेस्ट टीम में विराट कोहली की अच्छी जगह ले सकते हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में नायर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की, जबकि वे आमतौर पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। इस लेख के समय तक उन्होंने 202 गेंदों में 154 रन बनाए थे, जिससे उनकी ताकत दिखी।
Wow!! 😮
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 30, 2025
Karun Nair scores a century for India A against England Lions.
Should he now get picked in India's XI for the 1st Test? pic.twitter.com/oQKr0dWbZH
सरफराज और नायर की बड़ी साझेदारी ने दिलाई उम्मीद
करुण नायर के साथ सरफराज खान ने भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 181 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई। सरफराज ने 119 गेंदों में 92 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बता दें कि करुण नायर ने 2017 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। अब इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की जोरदार दावेदारी पेश की है।
करुण ने सिलेक्टर्स को दिया साफ संदेश
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के नंबर-4 स्लॉट को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी, लेकिन करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शानदार शतक जड़कर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी करुण को प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा या नहीं, इस पर सवाल था।
मगर अब करुण की यह पारी सिलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर सकती है। माना जा रहा है कि कप्तान शुभमन गिल खुद चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। ऐसे में तीसरे नंबर पर करुण नायर को उतारना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।