IND vs SA Playing-11: फाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, काशवी की चोट ने बढ़ाई मुश्किलें
IND vs SA Playing-11
IND vs SA Playing-11: भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय वनडे सीरीज के अहम मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। श्रीलंका के खिलाफ पिछला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया अब फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कोलंबो में खेली जा रही इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम का आठ मैचों से चला आ रहा विजयी अभियान रविवार को मेजबान श्रीलंका के हाथों हार के साथ टूट गया था।
फाइनल में पहुंचने के करीब
त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है। टीम इंडिया ने तीन मैचों में चार अंक हासिल किए हैं। उनका नेट रन रेट +0.433 है, जो उन्हें श्रीलंका से आगे रखता है। श्रीलंका के भी चार अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.166 है। ऐसे में भारत के पास अगला मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है।
पहली जीत के इंतज़ार में दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक इस त्रिकोणीय सीरीज में जीत का खाता नहीं खोल सकी है, लेकिन उसके पास अभी दो मुकाबले शेष हैं। यदि वह दोनों में जीत दर्ज करती है, तो फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगा सकती है।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी अब तक शानदार रही है। ओपनर प्रतिका रावल दो अर्धशतक की मदद से 163 रन बनाकर टॉप स्कोरर बनी हुई हैं। टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा सहयोग देकर भारत की बल्लेबाजी को मजबूत बनाया है।
स्नेह राणा की अगुवाई में गेंदबाजों से उम्मीदें
गेंदबाजी में स्नेह राणा अब तक भारतीय टीम की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने तीन मुकाबलों में 4.25 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट चटकाए हैं। खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उनका पांच विकेट का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसे वह फिर से दोहराना चाहेंगी।
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और ऑलराउंडर काशवी गौतम की चोट ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी स्वीकार किया कि गेंदबाजी में सुधार की ज़रूरत है ।
काशवी गौतम सीरीज से बाहर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि ऑलराउंडर काशवी गौतम पैर में चोट के कारण त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गई हैं। काशवी ने इसी सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन तीन मैचों में वह प्रभावित नहीं कर सकीं और अब चोट ने उनके अभियान को रोक दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी जगह तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्रांति ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने आठ पारियों में छह विकेट चटकाए हैं।
लगातार हार से जूझ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम इस समय खराब फॉर्म से जूझ रही है। पिछले नौ वनडे मुकाबलों में से आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें त्रिकोणीय सीरीज के दोनों मैच भी शामिल हैं। पहले मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने कुछ हद तक चुनौती पेश की थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ अगला मुकाबला एकतरफा साबित हुआ।
टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर नजर आई हैं। बल्लेबाज जहां स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे। वहीं गेंदबाजों की लाइन और लेंथ में अनुशासन की कमी दिखी। इसके अलावा श्रीलंका की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों ने भी टीम की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
भारत: स्मृति मंधाना,प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, नल्लापुरेड्डी चरणानी,हरमनप्रीत कौर (कप्तान)।
दक्षिण अफ्रीका: लारा गुडॉल, तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, काराबो मेसो (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, क्लो ट्रायॉन, नॉनकुलुलेको मलाबा, अयाबोंगा खाका, एल वोल्वार्ड्ट (कप्तान)।