IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, इंग्लैंड में दिखा जोश, VIDEO

Update: 2025-06-08 11:36 GMT

IND vs ENG

Indian Cricketers Practice in England: इंग्लैंड दौरे के लिए कमर कस चुकी टीम इंडिया ने लंदन में अभ्यास शुरू कर दिया है। कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत समेत सभी खिलाड़ियों ने पहले ही दिन लॉर्ड्स के इनडोर मैदान पर जमकर पसीना बहाया। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की तैयारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

फिट नज़र आए यॉर्कर स्पेशलिस्ट

इंग्लैंड की स्विंग और सीम फ्रेंडली पिचों पर तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा प्लस साबित हो सकती है। बुमराह इस दौरे पर तीन टेस्ट खेलने वाले हैं। पहले मैच में प्लेइंग-11 में उनकी जगह को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने पूरी शिद्दत से गेंदबाजी की और खूब पसीना बहाया। उनकी फिटनेस को देखकर साफ है कि वे पहले टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

लॉर्ड्स में प्रैक्टिस से पहले फुटबॉल 

टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत लॉर्ड्स इंडोर क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास सत्र से की। ट्रेनिंग से पहले खिलाड़ियों ने हल्के-फुल्के माहौल में फुटबॉल खेला। फिर एक्सरसाइज के जरिए वार्मअप किया। प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल से चर्चा करते नज़र आए। वहीं हेड कोच गौतम गंभीर भी लगातार खिलाड़ियों पर नज़र बनाए हुए थे। उनका प्राथमिक लक्ष्य है कि सभी खिलाड़ी जल्द से जल्द इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल सकें।


कोहली-रोहित की गैरमौजूदगी से बढ़ी मुश्किलें

इंग्लैंड की स्विंग और सीम वाली पिचें हमेशा से भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती रही हैं। ऐसे में इस बार टीम इंडिया के सामने और भी बड़ी परीक्षा है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब तक भारत ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें सिर्फ 3 में ही जीत मिली है।

आखिरी बार भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड को उसी की सरज़मीं पर हराया था। उसके बाद एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में चार बार भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली, लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। इनमें से तीन बार भारत को हार मिली और एक बार सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।

Tags:    

Similar News