IND vs ENG: परिवार संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे से पहले की पूजा-अर्चना
Gautam Gambhir Coach: आईपीएल 2025 खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए खास है क्योंकि इससे नई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल की शुरुआत भी होगी। ऐसे में भारतीय टीम का लक्ष्य इस चुनौतीपूर्ण दौरे पर नई शुरुआत के साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने परिवार के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।
हालांकि गंभीर की कोचिंग में भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं।
मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करते भारतीय टीम के कोच @GautamGambhir pic.twitter.com/pgE4pzvJ53
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) May 15, 2025
गंभीर की कोचिंग में टेस्ट में फीकी रही टीम इंडिया
इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप कर हराया था। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है। वहीं भारत को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ रहा। इस प्रदर्शन ने टीम की चिंता बढ़ा दी है ।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जून से अगस्त 2025 के बीच खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत का हिस्सा होगी। दोनों टीमें प्रतिष्ठित स्टेडियमों में आमने-सामने होंगी।
- पहला टेस्ट मैच: 20 से 24 जून – हेडिंग्ले, लीड्स
- दूसरा टेस्ट मैच: 2 से 6 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट मैच: 10 से 14 जुलाई – लॉर्ड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट मैच: 23 से 27 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट मैच: 31 जुलाई से 4 अगस्त – केनिंग्टन ओवल, लंदन