IND vs ENG 1st Test Day 4: वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले केएल राहुल, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि
केएल राहुल का अर्धशतक
KL Rahul gets to his 18th half-century in Test cricket: पहली पारी में नाकाम रहने के बाद केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। मुश्किल हालात में खेलते हुए उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इंग्लैंड में बतौर ओपनर 9वीं बार 50+ स्कोर बनाकर राहुल ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। बता दें राहुल ने यह उपलब्धि सिर्फ 42 पारियों में हासिल की। वहीं सहवाग को इसके लिए 49 पारियां लगी थीं।
तीसरे सबसे सफल भारतीय ओपनर
इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर की लिस्ट में सुनील गावस्कर का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने 57 पारियों में 19 बार यह कारनामा किया था। उनके बाद मुरली विजय और केएल राहुल हैं, जिन्होंने 42-42 पारियों में 9-9 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। केएल राहुल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 75 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं ( टेस्ट में 26, वनडे में 25 और टी20 में 24) ।
इंग्लैंड में निभा रहे अहम जिम्मेदारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब केएल राहुल भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं। वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी नज़र आ रहे हैं। उनकी तकनीक इंग्लैंड की पिचों पर हमेशा असरदार रही है और लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने यह साबित भी किया है। अब टीम इंडिया को उनसे उम्मीद होगी कि दूसरी पारी में वे टीम को 300 के करीब पहुंचाएं, क्योंकि इससे कम स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ डिफेंड करना बेहद मुश्किल होगा।