ODI Cricket: ICC का नया फैसला बल्लेबाजों पर पड़ा भारी, वनडे में बदला अहम नियम, यहां समझिए कैसे

Update: 2025-05-31 12:45 GMT

दो गेंदों के नियम में बड़ा बदलाव

ICC New Rules 2025: ODI क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बहुत जल्द एक ऐसा नया नियम लागू कर सकती है, जिससे गेंदबाजों को राहत मिलेगी और बल्लेबाजों की चुनौती बढ़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनडे फॉर्मेट में इस्तेमाल हो रही दो नई गेंदों के नियम में बड़ा फेरबदल संभव है। पिछले कुछ सालों से लगातार यह बहस होती रही है कि सफेद गेंद के क्रिकेट में गेंदबाजों को ज्यादा मौका नहीं मिलता। ऐसे में यह बदलाव गेम को ज्यादा संतुलित बना सकता है। बताया जा रहा है कि यह नियम अगले महीने से लागू हो सकता है।

दो गेंदों के नियम में बड़ा बदलाव

वनडे क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले दो नई गेंदों के नियम में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। अब तक एक पारी में दोनों छोर से अलग-अलग गेंदों से 25-25 ओवर फेंके जाते थे, लेकिन प्रस्तावित नए नियम के अनुसार 1 से 34 ओवर तक तो यह व्यवस्था जारी रहेगी । मगर 35वें ओवर से फील्डिंग टीम को दोनों में से किसी एक गेंद का चयन करना होगा। इसका मतलब है कि पारी के अंतिम 16 ओवर अब सिर्फ एक गेंद से खेले जाएंगे। यह बदलाव गेंदबाजों को थोड़ी राहत देने और गेंद को स्विंग या रिवर्स स्विंग के लिए बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

रिवर्स स्विंग की वापसी से गेंदबाजों को मिलेगा बड़ा फायदा

आईसीसी के नए नियम के तहत गेंदबाज 35वें ओवर से सिर्फ़ एक गेंद का इस्तेमाल करके रिवर्स स्विंग का फ़ायदा उठा सकेंगे। पहले दोनों छोर से 25-25 ओवर फेंके जाने की वजह से गेंद पुरानी नहीं होती थी, जिसकी वजह से रिवर्स स्विंग लगभग गायब हो गई थी। अब गेंद को पुरानी होने का मौक़ा मिलेगा । इससे गेंदबाज़ों को विपक्षी बल्लेबाज़ों को ख़ास तौर पर डेथ ओवरों में परेशान करने में मदद मिलेगी।

लंबे समय से यह शिकायत रही है कि वनडे क्रिकेट बल्लेबाजों के पक्ष में झुका हुआ है, लेकिन इस बदलाव से गेंदबाजों को संतुलन बनाने का मौका मिलेगा। साथ ही अगर मैच के दौरान गेंद बदलने की जरूरत पड़ती है, तो परिस्थितियों के हिसाब से वही गेंद उपलब्ध कराई जाएगी ताकि खेल की निष्पक्षता बनी रहे।

Tags:    

Similar News