ICC वार्षिक रैंकिंग जारी: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1, सीमित ओवरों में भारत का दबदबा बरकरार
ICC Annual Rankings 2025
ICC Annual Rankings: आईसीसी (ICC) ने सोमवार को मेंस क्रिकेट टीम की वार्षिक रैंकिंग जारी की, जिसमें भारत ने वनडे और टी20 में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है। टेस्ट फॉर्मेट में भारत एक पायदान खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। 2025 के वार्षिक अपडेट में मई 2024 से अब तक खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत अंक दिए गए हैं। वहीं पिछले दो सालों के मैचों को 50 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस अपडेट के तहत इंग्लैंड ने टेस्ट रैंकिंग में 2 स्थानों की छलांग लगाई है और अब वह दूसरे स्थान पर काबिज है।
आईसीसी की नई रैंकिंग में मई 2024 के बाद खेले गए सभी मैचों को पूरा महत्व दिया गया है, जबकि उससे पहले के दो सालों के मैचों को आधा महत्व मिला है। इस अपडेट के बाद टी20 रैंकिंग में रिकॉर्ड 100 टीमों को जगह मिली है। वहीं वनडे में भारत ने अपनी बढ़त और बढ़ा ली है। अब उसके पास 124 रेटिंग अंक हैं और वह बाकी टीमों से 15 अंकों की बढ़त के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है।
श्रीलंका की बड़ी छलांग
भारत की ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत पिछले साल की सबसे बड़ी सफलता रही। अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराकर शानदार वापसी की। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रहते हुए ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया।
श्रीलंका ने सबसे बड़ी छलांग लगाई, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गया। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को और वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ते हुए क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
भारत की T-20 रैंकिंग में मजबूती
भारत ने T-20 रैंकिंग में अपनी स्थिति बनाए रखी है, हालांकि अब उनकी बढ़त ऑस्ट्रेलिया पर 10 से घटकर नौ अंक रह गई है। पिछले साल भारत ने पुरुष T-20 विश्व कप जीतने के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका को 3-0 से हराया और इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी जीत दर्ज की।
शीर्ष छह में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसे टीमों का स्थान बरकरार है। 2014 के विजेता श्रीलंका ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए 7वां स्थान हासिल किया है, जबकि आयरलैंड अब जिम्बाब्वे से आगे 11वें स्थान पर है।
कनाडा ने सबसे बड़ा लाभ प्राप्त किया है और नौ अंक की बढ़त के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं ओमान को रैंकिंग अंकों में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है, जिसमें आठ अंकों की गिरावट आई है। बहामास और एस्टोनिया ने वार्षिक अपडेट में सबसे बड़ी छलांग लगाई है, जबकि 100 टीमों को ध्यान में रखते हुए रैंकिंग में बदलाव हुए हैं।
इंग्लैंड की टेस्ट रैंकिंग में सुधार
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराने और श्रीलंका में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद 126 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है, हालांकि उनकी बढ़त अब 15 से घटकर 13 अंक रह गई है। इंग्लैंड, जिसने न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर 2-1 से सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड की रेटिंग में सुधार 2021-22 के नतीजों को हटाने से हुआ है, जब उन्होंने तीनों सीरीज गंवा दी थीं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि बाकी स्थान अपरिवर्तित हैं। अभी तक केवल 10 टीमों की रैंकिंग जारी की गई है। आयरलैंड को रैंकिंग में जगह बनाने के लिए अगले साल एक और टेस्ट मैच खेलने की जरूरत है, जबकि अफगानिस्तान को तीन और टेस्ट मैचों की आवश्यकता है।