Chahal-Dhanashree: "मैंने किसी को धोखा नहीं दिया"... तलाक पर बोले युजवेंद्र चहल, 'शुगर डैडी' टी-शर्ट की भी बताई सच्चाई
Yuzvendra Chahal divorce reason: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपने तलाक और निजी जिंदगी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि धनश्री वर्मा से अलग होने का फैसला अचानक नहीं लिया गया था। इस पर पहले से सोच-विचार चल रहा था। चहल ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में उनके मन में कई बार गलत ख्याल आए, लेकिन उन्होंने कभी किसी के साथ धोखा नहीं किया। यह बात उन्होंने राज शामानी के पॉडकास्ट में कही।
तलाक पर चहल का खुलासा
तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर धोखेबाज कहा गया, लेकिन उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। चहल ने कहा, "मैं हमेशा वफादार रहा हूं और अपनों के लिए दिल से सोचता हूं। शायद मैं दूसरों से ज़्यादा वफादार हूं।"
उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार आत्महत्या जैसे ख्याल आते थे, दिन में कई बार रोते थे और मुश्किल से दो घंटे की नींद लेते थे। यह दौर करीब 40 दिन तक चला, जिसमें उन्हें घबराहट और डिप्रेशन के दौरे भी आए। चहल के मुताबिक, इस बारे में सिर्फ उनके कुछ करीबी लोग ही जानते थे कि वे किस दर्द से गुजर रहे हैं।
चहल ने तलाक की असली वजह बताई
युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि मानसिक तनाव इतना बढ़ गया था कि उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने तक का विचार कर लिया था, क्योंकि उनका ध्यान खेल पर नहीं लग पा रहा था। उन्होंने कहा कि तलाक का फैसला अचानक नहीं लिया गया, बल्कि दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की व्यस्तता इसकी वजह बनी। चहल ने बताया कि दोनों ने मिलकर तय किया था कि जब तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो जाते, तब तक सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहेंगे।
सोशल मीडिया पर भले ही वे एक सामान्य जोड़े की तरह नजर आते थे, लेकिन हकीकत में दोनों के बीच दूरियां बढ़ रही थीं। चहल ने कहा, "एक रिश्ते में समझौता ज़रूरी होता है, लेकिन जब दोनों लोग लगातार व्यस्त रहें, तो दूरी आना लाज़मी है।"
अफवाहों पर चहल ने दिया करारा जवाब
तलाक के बाद सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नकारात्मक बातें उन्हें अंदर तक चोट पहुंचा रही थीं। चहल ने साफ किया, "सिर्फ इसलिए कि आप किसी के साथ नजर आते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप उसके साथ रिलेशनशिप में हैं।
मेरी दो बहनें हैं और मैं महिलाओं का सम्मान करना अच्छी तरह जानता हूं।" चहल ने उस वक़्त की भी बात की जब वे कोर्ट में 'अपना शुगर डैडी स्वयं बनें' (Be Your Own Sugar Daddy) लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक आम टी-शर्ट थी, लेकिन लोगों ने उसे लेकर कई तरह की कहानियां बना लीं।
'शुगर डैडी' टी-शर्ट पर तोड़ी चुप्पी
युजवेंद्र चहल ने कहा कि वह किसी तरह का ड्रामा नहीं चाहते थे, लेकिन जब दूसरी तरफ से कुछ सामने आया, तो उन्होंने अपने तरीके से जवाब देना बेहतर समझा। कोर्ट में 'शुगर डैडी' टी-शर्ट पहनने को लेकर उन्होंने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ एक संदेश देने की कोशिश की थी, न कि किसी का अपमान किया।
चहल ने बताया कि तलाक जैसे संवेदनशील मामले को दोनों पक्षों ने परिपक्वता और आपसी सहमति से सुलझाया। उन्होंने कहा, "अगर दो लोगों के बीच कुछ गलत हो भी जाता है, तो उसका समाधान शांतिपूर्वक किया जा सकता है।" फिलहाल चहल इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।