SwadeshSwadesh

भारत का 44 साल बाद विश्व कप सेमीफाइनल खेलने का सपना टूटा

Update: 2018-08-03 04:30 GMT

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम का सफर महिला हॉकी विश्व कप में खत्म हो गया है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को पेनल्टीशूट आउट में 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का 44 साल बाद विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने का सपना भी टूट गया।

इस मुकाबले में तय समय तक दोनों टीमें कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकीं, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। पेनल्टी शूटआउट में कप्तान रानी, मोनिका और नवजोत पेनल्टी को गोल में नहीं बदल सकीं,जबकि आयरलैंड ने पहला दो मौका गंवाने को बाद बाकी तीनों शॉट को गोल में बदलकर आयरलैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल दिये। आयरलैंड ने पिछले दो मुकाबलों में भारत को हराया था।

उल्लेखनीय है कि भारत ने इटली को क्रॉस-ओवर मैच में हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई थी। इससे पहले भारतीय टीम 1974 में फ्रांस में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंची थी और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रही थी।

Similar News