Harry Brook: हैरी ब्रूक 99 पर आउट, प्रसिद्ध कृष्णा बने अनिल कुंबले के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय
Harry Brook 99 Runs
Harry Brook 99 Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 99 रन पर आउट कर एक ऐसा कारनामा किया, जो अब तक सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज ही कर पाया है। ब्रूक अपने टेस्ट करियर के नौवें शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। यह पहला मौका था, जब ब्रूक किसी टेस्ट में 99 रन पर आउट हुए। इसके साथ ही प्रसिद्ध ने अनिल कुंबले की बराबरी कर एक खास उपलब्धि हासिल की।
अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय
हैरी ब्रूक को 99 रन पर आउट करके प्रसिद्ध कृष्णा ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज को 99 के स्कोर पर आउट करने वाले वे दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि महान स्पिनर अनिल कुंबले ने 2001 में हासिल की थी, जब उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में मार्कस ट्रेस्कोथिक को 99 रन पर पवेलियन भेजा था। अब करीब 24 साल बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने इस अनोखे रिकॉर्ड की सूची में अपनी जगह बनाई है।
टेस्ट करियर में मौके की तलाश में हैं प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिसंबर 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में स्थायी जगह नहीं मिल सकी है। इस लेख के लिखे जाने तक वे 4 टेस्ट मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में हैरी ब्रूक का विकेट उनका तीसरा शिकार रहा।
भारत की पहली पारी में चमके बल्लेबाज़
पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 471 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जमाए।