गौतम गंभीर का खुलासा: "मैं ऐसा क्यों हूं?" कपिल शर्मा के शो में बताई मैदान पर नाराज़गी की असली वजह
Kapil Sharma Show
Gautam Gambhir on Kapil Sharma Show: इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गंभीर जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आएंगे। यहां उन्होंने अपनी जिंदगी और मैदान पर अपने स्वभाव से जुड़े कई राज खोले हैं। शो का यह एपिसोड 5 जुलाई को टेलीकास्ट होगा और फैन्स को गंभीर का वो चेहरा देखने को मिलेगा जो उन्होंने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा।
कपिल के शो में दिखा क्रिकेटर्स का मस्ती भरा अंदाज़
‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में क्रिकेट के कई सितारे एक साथ नज़र आए। कोच गौतम गंभीर के साथ ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा भी शो में पहुंचे। शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा ने गौतम गंभीर से उनके गंभीर स्वभाव को लेकर मज़ेदार सवाल किया।
इसके जवाब में गंभीर ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं सीरियस रहता हूं, तभी तो बहुत से लोगों के चेहरे पर खुशी ला पाता हूं।" गंभीर का यह जवाब दर्शकों को खूब पसंद आया। बता दें कि गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार पारी खेली थी। हाल ही में उनकी कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता है।
गंभीर बोले- मैदान पर लड़ाई मेरे लिए नहीं, देश के लिए होती है
कपिल शर्मा के शो में गौतम गंभीर ने अपने आक्रामक स्वभाव और मैदान पर होने वाले विवादों पर भी बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि फील्ड पर लड़ाई हो गई, लेकिन कभी ये सोचा कि वो लड़ाई किसके लिए थी? वो लड़ाई मेरे लिए नहीं बल्कि देश के लिए थी।" बता दें कि इस समय वह भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका में इंग्लैंड दौरे पर हैं। टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और पहला मुकाबला हार चुकी है। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा।