England vs India 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी

Update: 2025-07-01 14:52 GMT

England vs India 2nd Test

Shubman Gill on Jasprit Bumrah Availability: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत आज तक कोई टेस्ट नहीं जीत पाया है। पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया है। ऐसे में मैच से पहले शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम अपडेट दिया। गिल ने कहा कि टीम को ऐसे गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन की जरूरत है जो मैच में सभी 20 विकेट ले सकें, जिससे जीत की राह आसान हो सके।

बुमराह की उपलब्धता पर गिल का जवाब

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जसप्रीत बुमराह टीम के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए अंतिम फैसला मैच से पहले लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम 20 विकेट लेने वाले और रन बनाने वाले खिलाड़ियों का सही कॉम्बिनेशन तलाश रहे हैं।" टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर सस्पेंस बनाए हुए है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी जगह आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है। साथ ही नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह के भी प्लेइंग-11 में शामिल होने की संभावना है।

गिल ने मानी स्पिन डिपार्टमेंट में कमी

शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट की समीक्षा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि टीम को दूसरे स्पिनर की कमी खली। उन्होंने कहा कि अगर टीम के पास एक और स्पिनर होता तो मैच का रुख बदल सकता था। गिल बोले, "पिछले टेस्ट के आखिरी दिन ऐसा महसूस हुआ कि अगर हमारे पास एक और स्पिनर होता तो हम दबाव बना सकते थे। अगर एजबेस्टन की पिच भी वैसी ही रहती है, तो दूसरा स्पिनर खराब विकल्प नहीं होगा।"

एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो यह मैदान भारत के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां खेले गए 8 टेस्ट में से भारत को 7 में हार और सिर्फ 1 ड्रॉ मिला है। पिछली बार भी टीम इंडिया को यहां इंग्लैंड से 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस बार इतिहास बदल पाता है या नहीं।

Tags:    

Similar News