ENG W VS IND W: दूसरे वनडे में इंग्लैंड का दबदबा, सीरीज 1-1 से बराबर, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होगा अगला मुकाबला
England Women Level Series 1 1 With 8 Wicket : लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया। बारिश के कारण यह मैच देर से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए 29-29 ओवर का कर दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए।
बारिश के चलते इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब सीरीज का आखिरी और फैसला करने वाला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।
भारतीय टॉप ऑर्डर फिर लड़खड़ाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया, जब एम. अर्लॉट ने प्रतीका रावल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। रावल ने 10 गेंदों पर 3 रन बनाए। इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने पारी को संभालने की कोशिश की। दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। 10वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने देओल (16) को अपना ही कैच पकड़कर आउट कर दिया।
मंधाना और दीप्ति ने संभाली पारी
हरलीन के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 7 रन बनाकर एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट हो गईं। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स (3) और रिचा घोष (2) भी जल्दी पवेलियन लौट गईं। 46 रन पर एक विकेट से टीम 72 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी।
स्मृति मंधाना ने संघर्ष करते हुए 51 गेंदों पर 42 रन बनाए, जबकि अंत में दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालते हुए 34 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। उन्होंने अरुंधति रेड्डी (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। इस तरह भारत ने 29 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
इंग्लैंड ने आसानी से जीता मुकाबला
बारिश की वजह से मुकाबले में कई बार रुकावट आई। पहले इंग्लैंड को 29 ओवर में 144 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन दोबारा बारिश होने पर डकवर्थ-लुईस नियम के तहत लक्ष्य घटाकर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया। इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही और एमी जोन्स व टैमी ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। ब्यूमोंट ने 35 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे।
उन्हें स्नेह राणा ने आउट किया। इसके बाद कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट ने 21 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन उन्हें क्रांति गौड़ ने बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड ने 21 ओवर में ही 116 रन बनाकर मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
तीसरे वनडे में होगा सीरीज का फैसला
अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं, लेकिन दूसरे मैच की जीत से इंग्लैंड को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल चुकी है। ऐसे में तीसरा मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।