Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में दिखेंगे ‘कोहली’ और ‘सहवाग’, टीमों ने जमकर लगाई बोली
Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में दो ऐसे नामों ने सबका ध्यान खींचा, जिन्हें सुनते ही क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। बता दें इस बार DPL में खेलने जा रहे हैं विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग हैं। दोनों युवा खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं ।
आर्यवीर सहवाग बने महंगे खिलाड़ी
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग पर जमकर बोली लगी। उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। आर्यवीर को लेकर कई टीमों के बीच जोरदार बिडिंग वॉर देखने को मिली, लेकिन अंत में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। दूसरी तरफ सहवाग के छोटे बेटे वेदांत सहवाग को इस बार किसी भी टीम ने नहीं चुना, जिससे वे ऑक्शन के बाद खाली हाथ रह गए।
विराट के भतीजे आर्यवीर कोहली पर भी लगी बोली
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को भी खरीदा गया। उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 1 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। आर्यवीर एक लेग स्पिनर हैं और उन्होंने कोचिंग भी उसी राजकुमार शर्मा से ली है, जिन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई थीं। क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाते हुए आर्यवीर कोहली अब DPL में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
DPL 2025 में सिमरजीत सिंह की सबसे ऊंची बोली
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में सिमरजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आए। उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपए की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा। सिमरजीत के प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन बाजी सेंट्रल दिल्ली किंग्स के हाथ लगी।
वहीं दूसरी तरफ आईपीएल खिलाड़ी दिग्वेश राठी भी पीछे नहीं रहे। उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जिससे टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है।