RR trade Sanju Samson: CSK की नजर संजू सैमसन पर! ब्लॉकबस्टर ट्रेड की तैयारी, राजस्थान ने मांगे दो बड़े खिलाड़ी

Update: 2025-08-08 09:28 GMT

RR trade Sanju Samson

RR trade Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले एक बड़ा झटका राजस्थान रॉयल्स को लग सकता है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज़ या ट्रेड करने की आधिकारिक मांग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो केरल के इस अनुभवी खिलाड़ी ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले यह फैसला लिया है, जिससे आने वाले सीजन से पहले बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।

राजस्थान रॉयल्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं संजू

संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। वह टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं ।बतौर कप्तान भी उन्हें सबसे ज्यादा सफलता मिली है। ऐसे में उनका टीम से अलग होना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

क्रिकबज, ईएसपीएन क्रिकइन्फो और इंडियन एक्सप्रेस जैसी प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने 7 अगस्त को रिपोर्ट किया कि संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करने की इच्छुक है।

CSK से बातचीत के बाद ट्रेड डील पर अटका फैसला

IPL 2025 के समाप्त होने के बाद संजू सैमसन ने अमेरिका दौरे के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात की थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके इस 30 वर्षीय बल्लेबाज़ को ट्रेड डील के ज़रिए अपनी टीम में शामिल करने को तैयार है। हालांकि यह डील फिलहाल अटकी हुई है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स चेन्नई से दो खिलाड़ियों के बदले सैमसन को छोड़ने की शर्त पर अड़ा है। यही कारण है कि यह संभावित ब्लॉकबस्टर डील अब तक फाइनल नहीं हो सकी है।

नीलामी में जा सकते हैं कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा तीन बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स भी संजू सैमसन को साइन करने में दिलचस्पी दिखा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन निजी और पेशेवर दोनों कारणों से चेन्नई में खेलने को प्राथमिकता देते दिख रहे हैं। हालांकि, अगर राजस्थान और सीएसके के बीच ट्रेड डील पर सहमति नहीं बन पाती, तो सैमसन के आईपीएल 2026 की नीलामी में उतरने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि सैमसन 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं, जब गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था। उस सीजन में उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था।

Tags:    

Similar News