SwadeshSwadesh

सचिन तेंदुलकर को आउट करना था सबसे मुश्किल काम : क्लार्क

Update: 2020-04-10 08:07 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बताया है, जिसकी कोई कमजोरी रही ही नहीं। क्लार्क ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2015 वर्ल्ड कप दिलाया था। वो ऐसे समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में आए थे, जब रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम में थे। क्लार्क को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे स्टाइलिस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़ और जैक कालिस जैसे दिग्गजों के खिलाफ क्लार्क खेल चुके हैं, लेकिन उनका मानना है कि तेंदुलकर से ज्यादा तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज उन्होंने नहीं देखा है।

क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 115 टेस्ट, 245 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। क्लार्क का मानना है कि सचिन तेंदुलकर को आउट करना हमेशा से सबसे मुश्किल काम रहा है। उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, 'तकनीकी रूप से शायद सचिन तेंदुलकर को मैंने सबसे अच्छे बल्लेबाज के तौर पर देखा है। उनको आउट करना सबसे मुश्किल होता था। मुझे लगता है कि तकनीकी तौर पर सचिन तेंदुलकर की कोई कमजोरी थी ही नहीं। आप बस इतना सोचते थे कि वो खुद कोई गलती करें।'

तेंदुलकर दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं और जिनके खाते में 100 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं। तेंदुलकर ने 51 टेस्ट और 49 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी है। टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही दर्ज हैं। तेंदुलकर के खाते में 15,921 टेस्ट और 18,426 वनडे इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। मौजूदा समय की बात करें तो क्लार्क का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सभी फॉर्मैट में मिलाकर बेस्ट बल्लेबाज हैं।

क्लार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि अभी की बात करें तो बेस्ट बल्लेबाज सभी फॉर्मैट को मिलाकर विराट कोहली हैं। उनका वनडे और टी20 रिकॉर्ड जबर्दस्त है और टेस्ट क्रिकेट में भी वो अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं।' तेंदुलकर और विराट के बीच तुलना करते हुए क्लार्क ने कहा, 'दोनों में एक बात कॉमन है कि दोनों को ही बड़े शतक ठोकना बहुत पसंद है।' क्लार्क ने 115 टेस्ट मैच में 8,643 रन और 245 वनडे इंटरनेशनल मैच में 7,981 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 48.83, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 44.59 रहा है। 

Tags:    

Similar News