SwadeshSwadesh

इस तरह रुका PSL 2020 मैच, जानें

Update: 2020-04-17 08:25 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग 2020 को कोरोना वायरस के की वजह से स्थगित करना पड़ा था। पीएसएल के तीन मैच बचे हुए थे। इनमें से दो सेमीफाइनल और एक फाइनल था, लेकिन टूर्नामेंट के एक खिलाड़ी में कोरोना वायरस के लक्षण होने की खबर के बाद इस सीरीज को रोक दिया गया। पीएसएल को स्थगित करने से पहले कहा जा रहा था कि इसे तय योजना और समय में खत्म किया जा सकता है। बंद दरवाजों के पीछे तीन मैच करवाकर इस टूर्नामेंट का नतीजा निकाला जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब पीएसएल फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के मालिक ने इस लीग के स्थगित होने के पीछे का खुलासा किया है।

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 सेमीफाइनल में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स का सामना होना था, लेकिन इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स के एक मैसेज की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा। कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बीबीसी को इस लीग के अचानक स्थगित होने का कारण बताया है।

सलमान ने बीबीसी से बताया, ''पाकिस्तान में उस समय देर रात दो बजे थे। हमें एलेक्स का मैसेज मिला। इस मैसेज में हेल्स ने लिखा था- बॉस मुझे अपने भीतर कोविड-19 के लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं। मुझे लगता है कि हम सबका टेस्ट होना चाहिए।''

एलेक्स हेल्स कराची किंग्स की टीम में थे। इसके बाद वह तुरंत वापस इंग्लैंड लौट गए। सलमान ने बताया, ''इसके बाद मुझे कोच डीन जोन्स का फोन आया। वह तत्काल मुझसे मिलना चाहते थे।''

उन्होंने कहा, ''हम सब भयभीत थे। अगर आपमें भी कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो खुद को अलग रखना चाहिए। मैं बर्मिंघम में किसी को ढूंढ रहा था, जो एलेक्स का टेस्ट कर सके। मैंने लंदन में अपने डॉक्टर से भी कहा कि वह हेल्स के पासा जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।''

सलमान इकबाल ने बताया, ''आखिर में टीम के सभी लोगों को टेस्ट किया गया। पूरी टीम पैनिक हो गई थी और अगले दिन हमने पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित कर दिया।'' पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित होने के बाद एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड पहुंचकर अपनी हेल्थ का अपडेट दिया था। हेल्स ने अपनी हेल्थ को लेकर एक बयान टि्वटर पर शेयर किया था। हेल्स ने एक लेटर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी स्थिति पर अपडेट, सभी लोग सुरक्षित रहें।'

इस लेटर में लिखा था, 'इस समय क्रिकेट वर्ल्ड और सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैली हुई है, उसे देखते हुए मुझे लगा कि मुझे अपनी स्थिति पर एक्सप्लनेशन देनी चाहिए। बाकी सभी विदेशी खिलाड़ियों की तरह मैंने भी पीएसएल बीच में इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही थी। मुझे लगा कि इस समय मेरे लिए परिवार के साथ रहना ज्यादा जरूरी है, ना कि घर से हजार मील दूर किसी अन्य जगह पर बंद हो जाना। मैं शनिवार की सुबह युनाइटेड किंगडम पहुंचा और बिल्कुल फिट महसूस कर रहा था, मुझे कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे। जब मैं रविवार सुबह उठा तो मुझे बुखार लगा, सरकार के निर्देश के मुताबिक मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं। मुझे कुछ कफ भी हुआ है। इस समय टेस्ट संभव नहीं है, मुझे एक-दो दिन में हेल्थ स्टेटस पता चल जाएगा।'

Tags:    

Similar News