विश्व कप में भारत ने पूरा किया जीत का अर्धशतक

Update: 2019-06-23 06:07 GMT

साउथम्प्टन। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हराकर क्रिकेट विश्व कप इतिहास में अपनी 50वीं जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 1975 से लेकर अब तक क्रिकेट विश्व कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया है और कुल 79 मैच खेले हैं। विश्व कप में जीत हासिल करने के मामले में भारत से आगे सिर्फ पांच बार की विश्‍व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया ने विश्व कप में कुल 90 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 67 मुकाबले जीते हैं। जबकि न्‍यूजीलैंड ने विश्व कप में 83 मैच खेलकर में 52 मुकाबले जीते हैं। गौरतलब है कि साउथम्प्‍टन के 'द रोज बाउल' स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम 49.5 ओवरों में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।

विश्व कप में सभी टीमों की जीत की लिस्‍ट

67 - ऑस्ट्रेलिया

52 - न्यूजीलैंड

50 - भारत

45 - इंग्लैंड

42 - वेस्टइंडीज

41 - पाकिस्तान

37 - श्रीलंका

36 - दक्षिण अफ्रीका

13 - बांग्लादेश

11 - जिम्‍बाब्‍वे

Similar News