SwadeshSwadesh

IPL : चेन्नई सुपर किंग्स ने 9वीं बार फाइनल में किया प्रवेश, सहवाग ने की तारीफ

Update: 2021-10-11 12:22 GMT

नईदिल्ली / दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग सोशल साइट्स पर अपने मजाकिया और चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सहवाग ने अपने इसी चिर-परिचित अंदाज में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में जगह बनाने पर चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई दी है।

सहवाग ने ट्विटर पर सीएसके को बधाई देते हुए लिखा, ''ओम फ़िनिशया नमः ! चेन्नई की शानदार जीत। रुतुराज टॉप क्लास, उथप्पा क्लासी और धोनी दिखा रहे हैं कि टेम्परमेंट कितना जरूरी है। चेन्नई के लिए शानदार जीत और पिछले सीजन के शो के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए क्या वापसी की है।'' 

बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीएसके नौवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है। टीम 2010, 2011 और 2018 में खिताब भी जीत चुकी है। इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंच चुकी है।इसी  मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने चेन्नई के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा। डीसी की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 60 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 70 रन और रॉबिन उथप्पा ने 63 रन बनाए।

Tags:    

Similar News