SwadeshSwadesh

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसा बनने के बेहद करीब हैं बाबर आजम : मिसबाह उल हक

Update: 2020-05-25 07:59 GMT

नई दिल्ली। लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने पिछले करीब डेढ़ साल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। बाबर आजम की तुलना मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से होने लगी है। कुछ दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि बाबर आजम इन दोनों से बेहतर हैं तो किसी का कहना है कि बाबर इन दोनों की बराबरी पर आ चुके हैं। पाकिस्तान के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिसबाह उल हक ने बाबर आजम की विराट और स्मिथ से तुलना को लेकर अपनी बात रखी है।

मिसबाह का मानना है कि बाबर आजम का वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज बनना तय है, और वो विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसा बनने के बेहद करीब हैं। मिसबाह ने कहा, 'मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब है।' उन्होंने कहा, 'वह अपने काम पर पूरा ध्यान देता है और अगर आप विराट से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उससे कड़ी मेहनत करनी होगी।'

25 वर्षीय बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किए गए थे। अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई है। मिसबाह ने कहा, 'हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था। हम देखना चाहते कि वो इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी और उनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है।'

Tags:    

Similar News