Central contract 2025: 34 खिलाड़ियों को मिला BCCI का नया कॉन्ट्रैक्ट, जानिए ग्रेड वाइज पूरी लिस्ट...

Update: 2025-04-21 09:51 GMT

BCCI central contract 2025

BCCI central contract 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 34 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सिर्फ 4 खिलाड़ी ए+ ग्रेड में बरकरार हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी ने सभी को चौंका दिया है।

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार वापसी का मिला इनाम

बीसीसीआई ने 2024-25 सीजन के लिए टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है, जिसमें एक बार फिर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है। घरेलू सीरीज से दूरी बनाने पर कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए इन दोनों खिलाड़ियों ने इस बार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाज़ी की और मार्च में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म दिखाई। नए कॉन्ट्रैक्ट में अय्यर को ग्रेड B और ईशान को ग्रेड C में शामिल किया गया है।

किस खिलाड़ी को कौन सी जगह मिली?

बीसीसीआई द्वारा जारी 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A+ की कैटेगरी में सिर्फ चार खिलाड़ियों को जगह मिली है....रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा। ग्रेड A में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत जैसे अहम नाम शामिल हैं। वहीं ग्रेड B में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह मिली है। सबसे लंबी लिस्ट ग्रेड C की रही, जिसमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, हर्षित राणा जैसे उभरते खिलाड़ियों समेत कुल 19 प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

इस बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर A+ ग्रेड में शामिल किया गया है। बता दें यह खिलाड़ी पिछले साल भी इसी केटेगरी में थे। इसके अलावा ग्रेड A में 6 खिलाड़ी और ग्रेड B में 5 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। सबसे ज्यादा बदलाव ग्रेड C में देखा गया है, जिसमें कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें से कई ऐसे नाम भी हैं जिन्हें पहली बार बीसीसीआई का वार्षिक अनुबंध मिला है।




BCCI ने क्यों किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने में देरी?

बीसीसीआई ने इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने में देरी की। पिछले साल इसे फरवरी में ही जारी कर दिया गया था। इस बार बोर्ड ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास ध्यान दिया, खास तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीता था और बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में थोड़ा और समय लिया। इसी वजह से कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा में देरी हुई, ताकि खिलाड़ियों की ताजगी और उनके फॉर्म का सही से आकलन किया जा सके।

Tags:    

Similar News